अंकारा हमले मे पीकेके का हाथ
अंकारा के आत्मघाती हमले की ज़िम्मेदारी, कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी, पीकेके ने स्वीकार की है।
इर्ना के अनुसार पीकेके ने एक बयान जारी करके तुर्किये के गृह मंत्रालय के बाहर रविवार को की जाने वाली आत्मघाती कार्यवाही की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है।
तुर्किये ने पीकेके को पहले ही आतंकी संगठनों की सूचि में डाल रखा है। तुर्किये की सेना और पीकेके के बीच झड़पों में अबतक चालीस हज़ार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।
याद रहे कि रविवार को तुर्किये की संसद के निकट एक भीषण विस्फोट हुआ था। तुर्किये के गृहमंत्रालय ने इसको आतंकी हमला बताते हुए सूचना दी है कि देश के गृहमंत्रालय के बाहर दो आत्मघातियों को लक्ष्य बनाया गया। इनमें से एक को तो आत्मघाती कार्यवाही करने से पहले ही क़ाबू में ले लिया गया जबकि दूसरा आत्मघाती हमलावर स्वयं को विस्फोटित करने में सफल रहा।
इसी बीच तुर्किये के संसद सभापति ने आतंकवाद के सामने न झुकने की बात कही है। नोमान कोतुलमूश ने कहा कि पहली अक्तूबर को अंकारा में होने वाला हमला निश्चित रूप से आतंकी था जिसके कई अर्थ हैं। उनका कहना था कि आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष जारी रहेगा। तुर्किये के संसद सभापति के अनुसार उनका देश आतंकवाद तथा इस्लामोफोबिया के विरुद्ध अपने संघर्ष को आगे भी जारी रखेगा।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए