सीरिया पर फिर किया इस्राईल ने हमला
समाचार सूत्रों से प्राप्त होने वाली सूचना के अनुसार, आतंकी ज़ायोनी शासन ने सीरिया के दैरुज़्ज़ूर शहर के आसपास के क्षेत्रों पर हवाई हमला किया है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, हालिया वर्षों में आतंकी इस्राईल ने बारमबार सीरिया की राजधानी दमिश्क़ समेत इस देश के विभिन्न इलाक़ों पर हवाई हमला किया है। इस बीच सीरियाई सेना ने अधिकांश समय, इन हमलों को दमिश्क की वायु रक्षा द्वारा समय पर नाकाम बना दिया गया। सीरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी साना के अनुसार, एक सैन्य सूत्र ने यह बताया है कि आतंकी इस्राईल ने पूर्वी सीरिया में स्थित दैरूज़्ज़ूर शहर के आसपास में मौजूद सीरियाई सेना के सशस्त्र बलों के कुछ ठिकानों पर हमले किए हैं।
सैन्य सूत्र ने यह भी सूचना दी है कि आतंकी ज़ायोनी शासन के इस हमले में दो सीरियाई सैनिक घायल हुए हैं और अन्य दूसरे तरह की भी क्षति पहुंची है। इससे पहले, सबरीन न्यूज़ टेलीग्राम चैनल ने बताया था कि अमेरिकी विमानों ने दैरूज़्ज़ूक के उपनगरीय इलाक़े में स्थित अल-बुकमाल के पास मौजूद अल-हमीज़ा और अल-हरि क्षेत्रों को निशाना बनाया था। आतंकी इस्राईल द्वारा सीरिया पर ऐसी स्थिति में लगातार हमले किए जा रहे हैं कि जब सीरियाई सरकार ने संयुक्त राष्ट्र और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बार-बार पत्र भेजकर इन हमलों की निंदा की है और इन्हें रोकने के लिए कहा है। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए