फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध के साथ हम संपर्क में हैः हिज़बुल्ला
(last modified Sat, 07 Oct 2023 11:18:33 GMT )
Oct ०७, २०२३ १६:४८ Asia/Kolkata
  • फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध के साथ हम संपर्क में हैः हिज़बुल्ला

अवैध ज़ायोनी शासन के भीतर घुसकर फ़िलिस्तीनियों के आपरेशन पर हिज़बु्ल्ला ने प्रतिरोधकर्ताओं को बधाई दी है।

लेबनान के प्रतिरोध आन्दोलन हिज़बुल्ला का कहना है कि वह फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधकर्ताओं के नेताओं के साथ संपर्क में है। 

शनिवार को हिज़बुल्ला की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि अलअक़सा तूफान नामक फ़िलिस्तीनियों का अभियान, फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध अवैध ज़ायोनी शासन के अत्याचारों का जवाब है।  हिज़बुल्ला के अनुसार फ़िलिस्तीनियों का यह हमला, पूरे अरब जगत, इस्लामी जगत तथा ज़ायोनी शासन के साथ संबन्ध सामान्य करने वाले देशों के साथ ही पूरी दुनिया के लिए एक खुला संदेश है। 

लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन ने विश्व के सभी स्वतंत्रता प्रेमियों से फ़िलिस्तीनियों के प्रतिरोध का साथ देन की मांग की है।  हम पूरे घटनाक्रम पर बहुत ही नज़दीक से नज़र रखे हुए हैं।  हिज़बुल्ला, फ़िलिस्तीन के भीतर और बाहर दोनो स्थानों पर प्रतिरोधकर्ताओं के साथ सीधे संपर्क में है। 

उल्लेखनीय है कि फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधकर्ताओं ने आज 7 अक्तूबर को अवैध ज़ायोनी शासन के भीतर घुसकर उसके विरुद्ध अलअक़सा तूफ़ान नामक एक आपरेशन शुरू किया जिसके अंतर्रगत, हज़ारों मिसाइल और राकेट फाएर किये।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए