ग़ज़्ज़ा पर हमले रुकवाने के लिए आगे आए मिस्र और रूस
(last modified Sun, 08 Oct 2023 06:51:02 GMT )
Oct ०८, २०२३ १२:२१ Asia/Kolkata
  • ग़ज़्ज़ा पर हमले रुकवाने के लिए आगे आए मिस्र और रूस

रूस और मिस्र का मानना है कि ग़ज्ज़ा पट्टी पर किये जाने वाले हमलों को रुकना चाहिए।

रुस और मिस्र के विदेश मंत्रियों ने ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनियों के आक्रमण को रुकवाने के लिए क़दम आगे बढ़ाए हैं। 

सरगेई लावरोफ और सामेह शुक्री ने टेलिफोनी वार्ता में ग़ज्ज़ा पर आक्रमण रुकवाने के बारे में वार्ता की है।  दोनो नेताओं ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद को चाहिए कि वह फ़िलिस्तीन समस्या के संबन्ध में क़दम उठाए। उसको एक स्वतंत्र फ़िलिस्तीनी देश के निर्माण का समर्थन करते हुए उसको व्यवहारिक बनाना चाहिए।

पिछले 24 घंटों के दौरान ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनियों की ओर से कई चरणों में हमले किये गए हैं।  ज़ायोनियों ने ग़ज्ज़ा में दो मस्जिदों पर भी बमबारी की है।  फ़िलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ग़ज्ज़ा पर ज़ायोनियों के हमलों में अबतक 232 फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए।  इन हमलों में 1700 फ़िलिस्तीनियों के घायल होने की भी सूचना है।

उल्लेखनीय है कि फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधकर्ताओं ने शनिवार को दक्षिणी ग़ज्ज़ा से अवैध ज़ायोनी शासन में घुसकर पिछले 75 वर्षों के दौरान अबतक का सबसे अभूतपूर्व आपरेशन किया जिससे पूरा इस्राईल सदमे में है। 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।