कई एयरलाइनों ने तेलअवीव के लिए बंद कीं अपनी उड़ाने
तेल अवीव में अफरा-तफरी के कारण दुनिया की कई एयर लाइन्स ने वहां के लिए अपनी उड़ानें रोक दी हैं।
ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनियों के हमले के जवाब में फ़िलिस्तीनियों ने बनाया बिन गोरियन हवाई अड्डे को निशाना
ग़ज़्ज़ा में आम लोगों के घरों पर ज़ायोनियों द्वारा हमले के जवाब में हमास ने तेलअवीव मे बिन गोरियन हवाई अड्डे को राकेटों का लक्ष्य बनाया है। रेडियो इस्राईल के अनुसार तेलअवीव में बिन गोरियन हवाई अड्डे पर फ़िलिस्तीनियों की ओर से राकेट दाग़े जा रहे हैं।
इसी बीच दुनिया की कई एयर लाइन्स ने तेलअवीव के लिए अपनी उड़ाने रद्द कर दी हैं। एयर कनाडा की ओर से घोषणा की गई है कि उसने रविवार से तेलअवीव के लिए अपनी सारी उड़ानें रोक दी हैं। एयर कनाडा के अधिकारियों ने कहा है कि इस्राईल की स्थति को देखते हुए ही हम तेल अवीव के लिए उड़ान के बारे में अपने अगले कार्यक्रम की घोषणा करेंगे।
एयर कनाडा से पहले यूनाइटेड एयरलाइन्स, अमेरिकन एयर लाइन्स, डेल्टा अमेरिका, एयर माल्टा और पुर्तगलाल की एयर लाइन TAP ने भी तेलअवीव के लिए अपनी उड़ानों को रोक दिया है। जर्मनी की एयर लाइन लुफथांसा ने तेलअवीव के लिए अपनी उड़ानों की संख्या को बहुत कम कर दिया है। एयर लाइन्स की ओर से यह क़दम तेलअवीव में पाई जाने वाली असुरक्षा के कारण उठाए गए हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए