ज़ायोनियों की हिंसक कार्यवाहियों को रुकवाने में राष्ट्रसंघ भी बेबस
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i129138-ज़ायोनियों_की_हिंसक_कार्यवाहियों_को_रुकवाने_में_राष्ट्रसंघ_भी_बेबस
फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध इस्राईल की हिंसक कार्यवाहियों को रुकवाने में अब अन्तर्राष्ट्रीय संस्था थी बेबस सी दिखाई दे रही है।
(last modified 2023-10-14T05:39:27+00:00 )
Oct १४, २०२३ ११:०९ Asia/Kolkata
  • ज़ायोनियों की हिंसक कार्यवाहियों को रुकवाने में राष्ट्रसंघ भी बेबस

फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध इस्राईल की हिंसक कार्यवाहियों को रुकवाने में अब अन्तर्राष्ट्रीय संस्था थी बेबस सी दिखाई दे रही है।

ग़ज़्ज़ा संकट को लेकर सुरक्षा परिषद की दूसरी बैठक भी बेनतीजा समाप्त हो गई। 

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार की शाम संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद की बैठक हुई जो ग़ज़्ज़ा संकट को लेकर आयोजित की गई थी।  बंद दरवाज़ों के बीच होने वाली यह बैठक बिना किसी परिणाम से समाप्त हो गई।  ग़ज़्ज़ा संकट को लेकर सुरक्षा परिषद की यह दूसरी बैठक थी। 

इस बैठक में राष्ट्रसंघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि क्षेत्र में तनाव कम करने के उद्देश्य से वे संघर्षरत पक्षों और बहुत से देशों के साथ संपर्क में हैं।  अवैध ज़ायोनी शासन की ओर से ग़ज्ज़ा को ख़ाली कराए जाने के अल्टीमेटम के संदर्भ में राष्ट्रसंघ के महासचिव का कहना था कि इस शासन की यह कार्यवाही, एक गंभीर मानवीय त्रासदी को जन्म दे सकती है।  गुटेरस के अनुसार ग़ज्ज़ा के लिए मानवीय आधार पर सहायता पहुंचाने में किसी भी प्रकार का गतिरोध नहीं होना चाहिए।

इसी बीच रूस के स्थाई प्रतनिधि वाइसली ने प्रस्ताव दिया है कि पहले ग़ज़्ज़ा में युद्ध विराम करवाया जाए।  पिछले आठ दिनों के भीतर सुरक्षा परिषद की यह दूसरी बैठक है।  इससे पहले भी ग़ज़्ज़ा के मुद्दे पर एक बेनतीजा बैठक हो चुकी है। 

मस्जिदुल अक़सा में ज़ायोनियों की हिंसक कार्यवाही के जवाब में फ़िलिस्तीनियों ने पिछले शनिवार को अवैध ज़ायोनी शासन में एक आपरेशन शुरू किया था जिसका सिलसिला अभी ख़त्म नहीं हुआ है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।