ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनियों के ताज़ा हमले में 50 फ़िलिस्तीनी शहीद
ज़ायोनियों ने अबतक ग़ज़्ज़ा में हर वर्ग किलोमीटर पर कम से कम 33 टन विस्फोटक पदार्थ, फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध प्रयोग किया है।
फ़िलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि मंगलवार की रात ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनियों के हमले में 50 अन्य फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए।
रिपोर्ट में बताया गया है कि एक आवासीय क्षेत्र में ज़ायोनियों के केवल एक ही हमले में 25 लोग शहीद हुए। इस हमले में घायलों की संख्या 60 से अधिक है। इन हमलों में एक ही परिवार के कई फ़िलिस्तीनी मारे गए।
इसी बीच मंगलवार की शाम हमास के कार्यालय से जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि अवैध ज़ायोनी शासन ने अबतक ग़ज़्ज़ा पर जो बम गिराए हैं वे बहुत ही सशक्त और विध्वंसक थे। इनमें से कुछ की विधवंस शक्ति हिरोशिमा पर गिराए जाने वाले बम जैसी थी। रिपोर्टों में बताया गया है कि ग़ज़्ज़ा में हर वर्ग किलोमीटर पर ज़ायोनियों ने कम से कम 33 टन विस्फोटक पदार्थ, फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध प्रयोग किया है।
ग़ज़्ज़ा युद्ध आज 19वें दिन एसी स्थति में दाखिल हुआ है कि इस्राईल की ओर से ग़ज़्ज़ा के आवासीय क्षेत्रों पर लगातार बमबारी की जा रही है। पश्चिम के समर्थन ने इस्राईल को अधिक दुस्साहसी बना रखा है जिसके बूते वह फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध खुलकर अत्याचार कर रहा है। पिछले 18 दिनों के भीतर ग़ज़्जा पर ज़ायोनियों की बमबारी में 5300 फ़िलिस्तीनी शहीद हुए हैं। इन हमलों में 18000 से भी अधिक निर्दोष फ़िलिस्तीनी घायल हो चुके हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए