अमरीकी छावनी पर हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार की इराक़ी प्रतिरोधकर्ताओं ने
इराक़ के प्रतिरोधकर्ता किसी भी हाल में अमरीका को माफ़ करने के पक्ष में नहीं दिखाई दे रहे हैं।
सीरिया में अमरीकी छावनी पर हमले की ज़िम्मेदारी इराक़ के प्रतिरोधक गुट ने स्वीकार की है। इराक़ी प्रतिरोधक गुटों की ओर से सोमवार की शाम एक बयान जारी करके बताया गया है कि उन्होंने ने ही सीरिया के दैरुज़्ज़ूर में स्थित अमरीकी सैन्य छावनी को अपना लक्ष्य बनाया था।
याद रहे कि सोमवार को सीरिया के दैरुज़्ज़ूर क्षेत्र में अमरीकी सैन्य छावनी पर राकेटों से हमला किया गया था। यह राकेट अपने लक्ष्यों को भेदने में सफल रहे थे।
उल्लेखनीय है कि इराक़ और सीरिया बार्डर के क़रीब अलबू कमाल इलाक़े में अमरीकी युद्धक विमानों ने सोमवार को तड़के तीन ट्रकों पर सात राकेट फ़ायर किये थे जिनपर कंस्ट्रक्शन और इलैक्ट्रिकल सामान लदा हुआ था। इस हमले के जवाब में प्रतिरोधक गुटों ने सीरिया में अलउमर फ़ील्ड में स्थित अमरीकी सैनिक छावनी पर 15 मिसाइल फ़ायर किये थे।
हालिया दिनों में यह देखने में आ रहा है कि सीरिया और इराक़ के भीतर अमरीकी छावनियों पर बार बार मिसाइल और ड्रोन हमले हो रहे हैं। इसी के साथ सोमवार की रात को भी दैरुज़्ज़ूर में अमरीकी सैन्य छावनी पर ड्रोन हमले भी हुए हैं। जबसे ज़ायोनियों ने ग़ज्ज़ा में फ़िलिस्तीनियों पर हमले आरंभ किये हैं तब से क्षेत्र में अमरीकी सैन्य छावनियों पर राकेटों और मिसाइलों से हमलों में बढोत्तरी हुई है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए