ग़ज़्ज़ा में हनिया की पोती शहीद
(last modified Sat, 11 Nov 2023 04:03:27 GMT )
Nov ११, २०२३ ०९:३३ Asia/Kolkata
  • ग़ज़्ज़ा में हनिया की पोती शहीद

ग़ज़्ज़ा के बुराक़ कालेज पर बमबारी में इस्माईल हनिया की पोती शहीद हो गई जो मेडिकल की छात्रा थी।

हमास के नेता इस्माईल हनिया की पोती को ग़ज़्ज़ा में शहीद कर दिया गया। 

फ़िलिस्तीनी सूत्रों ने इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हमास के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख इस्माईल हनिया के पोती के शहीद होने की सूचना दी है।  इन सूत्रों के अनुसार ग़ज़्ज़ा पर अवैध ज़ायोनी शासन की ओर से की जाने वाली बमबारी में वह शहीद हो गई।  रूये होमाम हनिया, मेडिकल की छात्रा थी।  ग़ज़्ज़ा के बुराक़ नामक काले पर इस्राईल की बमबारी में वह शहीद हो गई।  इस हमले में कम से कम 50 फ़िलिस्तीनी शहीद हुए थे। 

फ़िलिस्तीन के एक अधिकारी ने बताया है कि इस समय ग़ज़्ज़ा में अस्पतालों की हालत बहुत ही ख़राब हो चुकी है।  इस्राईल द्वारा ग़ज़्ज़ा के अस्पतालों को निशाना बनाने से जहां पर आम लोग मारे जा रहे हैं वहीं पर घायलों और बीमारों के उपचार में बाधाएं आ रही हैं।  अस्पालों पर बमबारी के कारण अब वहां पर बीमारों के उपचार के लिए दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की कमी पैदा हो गई है। 

फ़िलिस्तीन के चिकित्सा सूत्रों के अनुसार ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल की बमबारी के 35वें दिन शहीद होने वाले फ़िलिस्तीनियों की संख्या 11078 हो चुकी है जिनमें 4506 बच्चे, 3027 महिलाएं और 678 वृद्ध शामिल हैं।  ज़ायोनी हमलों में घायल हुए फ़िलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 27490 हो चुकी है।  इन हमलों के कारण लाखों ग़ज़्ज़ावासी बेघर हो चुके हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स