ग़ज़्ज़ा में पांच आतंकी इस्राईली सैनिक हुए ढेर
(last modified Sun, 12 Nov 2023 06:12:54 GMT )
Nov १२, २०२३ ११:४२ Asia/Kolkata
  • ग़ज़्ज़ा में पांच आतंकी इस्राईली सैनिक हुए ढेर

ग़ज़्ज़ा में आतंकी इस्राईली सैनिकों और फ़िलिस्तीनी जियालों के बीच जारी भीषण झड़पों में ज़ायोनी सेना का अब तक भारी नुक़सान हो चुका है। इस बीच शनिवार देर रात पांच इस्राईली सैनिकों के मारे जाने की ख़बर सामने आई है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, अवैध आतंकी ज़ायोनी शासन की सेना ने एक बयान जारी करके बताया है कि ग़ज़्ज़ा में जारी भीषण झड़पों के बीच शनिवार देर रात उसके पांच अन्य सैनिक मारे गए हैं। समाचार एजेंसी शहाब के अनुसार, इस्राईली सूत्रों के मुताबिक़, सुरंग में हुए विस्फोट से ज़ायोनी शासन के 4 सैन्य कमांडो और पैराट्रूपर्स मारे गए, और एक अधिकारी और 4 सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार, ग़ज़्ज़ा में ज़मीनी कार्यवाही में आतंकी ज़ायोनी सेना को अब तक भारी नुक़सान पहुंचा है, जिसके बारे में ज़ायोनी शासन किसी भी तरह की जानकारी देने से बचता नज़र आ रहा है।

अवैध ज़ायोनी शासन की सेना के प्रवक्ता "डैनियल हगारी" ने कहा है कि 7 अक्टूबर से अब तक मारे गए इस्राईली सैनिकों और अधिकारियों की संख्या 365 लोगों तक पहुंच गई है। हगारी ने अपने बयान के दूसरे हिस्से में यह भी दावा किया कि इस शासन की सेनाओं ने ग़ज़्ज़ा में प्रतिरोध बलों के रॉकेट लॉन्च प्लेटफार्मों को निशाना बनाया है। बता दें कि यह दावा ऐसी स्थिति में किया जा रहा है कि जब फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध बल ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनी शासन के हवाई हमलों के जवाब में हर दिन और अलग-अलग समय में अपने रॉकेट और मिसाइल हमलों से आतंकी इस्राईली सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहे हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स