सीरिया, अमरीकी सैन्य अड्डे पर हमला, 4 की मौत
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i130174-सीरिया_अमरीकी_सैन्य_अड्डे_पर_हमला_4_की_मौत
पूर्वी सीरिया में कोनेको आयल फ़ील्ड में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हुए हमले में कम से कम चार लोग मारे गए।
(last modified 2023-11-13T13:05:44+00:00 )
Nov १३, २०२३ १८:३३ Asia/Kolkata
  • सीरिया, अमरीकी सैन्य अड्डे पर हमला, 4 की मौत

पूर्वी सीरिया में कोनेको आयल फ़ील्ड में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हुए हमले में कम से कम चार लोग मारे गए।

अल-मयादीन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सैन्य अड्डे पर ताज़ा मिसाइल हमला हुआ।

इससे पहले अमेरिकी सैन्य अड्डे पर 15 रॉकेटों से हमला किए जाने की ख़बर आई थी।

अल-मयादीन ने बताया है कि पूर्वी सीरिया के अल-मयादीन शहर पर अमेरिकी युद्धक विमानों के हमले में दो लोग मारे गए और घायल हो गए।

फॉक्स न्यूज़ ने पेंटागन के एक अधिकारी के हवाले से दावा किया है कि अमेरिकी हमले में छह से सात लोग मारे गए हैं।

अमेरिकी युद्ध विभाग के इस अधिकारी का कहना है कि पूर्वी सीरिया में एक सैन्य अड्डे पर कई विस्फोट हुए हैं जबकि अमेरिकी युद्धक विमानों ने पूर्वी सीरिया में अल-मयादीन और अल-बुकमाल और उत्तरपूर्वी सीरिया के कई शहरों को निशाना बनाया है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।