अमरीका में शुरू हुई फ़िलिस्तीनी समर्थकों की धड़पकड़
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i130300-अमरीका_में_शुरू_हुई_फ़िलिस्तीनी_समर्थकों_की_धड़पकड़
पश्चिम विशेषकर अमरीका में हज़ारों लोग विभिन्न स्थलों पर ग़ज़्ज़ा युद्ध को रुकवाने की मांग कर रहे हैं जिनको अब गिरफ़्तार किया जाने लगा है।
(last modified 2023-11-17T10:35:45+00:00 )
Nov १७, २०२३ १६:०५ Asia/Kolkata
  • अमरीका में शुरू हुई फ़िलिस्तीनी समर्थकों की धड़पकड़

पश्चिम विशेषकर अमरीका में हज़ारों लोग विभिन्न स्थलों पर ग़ज़्ज़ा युद्ध को रुकवाने की मांग कर रहे हैं जिनको अब गिरफ़्तार किया जाने लगा है।

ग़ज्ज़ा युद्ध रुकवाने का समर्थन करने वालों की अमरीका में धरपकड़ तेज़ हो गई है। 

अमरीका की पुलिस ने उन दसियों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है जो ग़ज़्ज़ा युद्ध रुकवाने की मांग कर रहे थे।  गार्डियन समाचारपत्र के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने सैंफ्रांसिस्को पुल के एक हिस्से को रोककर प्रदर्शन करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया जो विश्व के नेताओं से ग़ज़्ज़ा युद्ध को रुकवाने की मांग कर रहे थे। 

ग़ज़्ज़ा वासियों के समर्थन में प्रदर्शन करने वाले अपने हाथों में बैनर लिए हुए थे जिनपर लिखा था कि जातीय सफाए को बंद किया जाए।   दावा यह किया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने मानव ज़ंजीर बनाकर वाहनों के मार्ग को अवरुद्ध किया।  रिपोर्ट में बताया गया है कि जिस मार्ग को फ़िलिस्तीनियों के समर्थक प्रदर्शनकारियों ने अवरुद्ध किया है उसपर प्रतिदिन बहुत अधिक संख्या में वाहन गुज़रते हैं। 

ज्ञात रहे कि अमरीका में इस प्रदर्शन के अतिरिक्त विश्व के कई देशों के विभिन्न नगरों में इस्राईल के अत्याचारों के विरुद्ध और फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में लगातार प्रदर्शन किये जा रहे हैं।  इस प्रकार के सारे ही प्रदर्शनों में ग़ज़्ज़ा में तत्काल युद्ध विराम की मांगें की जा रही हैं।  अक्तूबर के पहले सप्ताह से ही अवैध ज़ायोनी शासन, ग़ज़्ज़ा पर हमले जारी रखे हुए है जिसके परिणाम स्वरूप हज़ारों फ़िलिस्तीनी अबतक शहीद हो चुके हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।