ज़ायोनी बंधकों की रिहाई के समर्थन में उनके परिजनों का प्रदर्शन
बंधकों को छुड़ाने के लिए अवैध ज़ायोनी शासन में बहुत बड़ा प्रदर्शन हुआ है।
इस प्रदर्शन में हज़ारों लोग एकत्रित होकर तेलअवीव से रैली निकाल रहे हैं।
बीस हज़ार लोगों के साथ इस्राईली बंधकों के परिजनों ने आज, बैतुल मुक़द्दस में प्रदर्शन किया है। यह प्रदर्शनकारी ज़ायोनी शासन से बंधकों को तुरंत रिहाई की मांग क रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह प्रदर्शनकारी ज़ायोनी प्रधानमंत्री के कार्यालय तक जाएंगे।
इस जैसा एक अन्य प्रदर्शन भी अभी हाल ही में ज़ायोनी संसद, क्नैसेट के बाहर हो चुका है। प्रदर्शनकारी, बंदियों के आदान-प्रदान के कार्यक्रम की पूरी जानकारी हासिल करना चाहते थे। इसी बीच अलअरबी टीवी चैनेल की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बात की संभावना पाई जाती है कि बंधकों के परिजनों के अधिक दबाव के कारण बंदियों के आदान-प्रदान के समझौते में कुछ परिवर्तन हो सकता है।
इससे पहले बंधकों के परिजनों ने तेलअवीव में नेतनयाहू के विरुद्ध नारेबाज़ी करते हुए अपने परिजनों की तुरंत स्वतंत्रता की मांग की थी। याद रहे कि सात अक्तूबर को हमास के प्रतिरोधकर्ताओं ने अवैध ज़ायोनी शासन के भीतर घुसकर बहुत से ज़ायोनियों का अपहरण कर लिया था जिनको वे अपने साथ ले गए थे।