फ़िलिस्तीनियों का समर्थन, अमरीका के सैन्य ठिकानों पर फिर हमले
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i130382-फ़िलिस्तीनियों_का_समर्थन_अमरीका_के_सैन्य_ठिकानों_पर_फिर_हमले
इराक़ प्रतिरोधकर्ता गुटों ने उत्तरी इराक़ में अमेरिकी क़ब्ज़े वाले सैन्य अड्डे पर ताज़ा ड्रोन हमले की सूचना दी है।
(last modified 2023-11-20T04:55:29+00:00 )
Nov २०, २०२३ १०:२३ Asia/Kolkata
  • फ़िलिस्तीनियों का समर्थन, अमरीका के सैन्य ठिकानों पर फिर हमले

इराक़ प्रतिरोधकर्ता गुटों ने उत्तरी इराक़ में अमेरिकी क़ब्ज़े वाले सैन्य अड्डे पर ताज़ा ड्रोन हमले की सूचना दी है।

इस्लामिक रेजिस्टेंस ऑफ़ इराक़ ने एक बयान में घोषणा की है कि उत्तरी इराक़ में अमेरिकी क़ब्ज़े वाले सैन्य अड्डे को निशाना बनाया गया है।

इस बयान में कहा गया है कि उत्तरी इराक़ में अमेरिकी क़ब्ज़े वाले ठिकाने हरीर बेस को ड्रोन से निशाना बनाया गया।

इस बयान के मुताबिक ड्रोन ने सीधे लक्ष्य को निशाना बनाया।

यह हमला, निहत्थे फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ, इस्राईल के पाश्विक हमलों और बरबरता पर अमरीका के समर्थन, मिलीभगत और व्यापक भागीदारी के जवाब में किया गया है।

हाल ही में अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि इराक़ और सीरिया में उनके अवैध ठिकानों पर दर्जनों बार हमले हो चुके हैं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।