फ़िलिस्तीनियों को पलायन के लिए विवश न किया जाएः जार्डन
जार्डन ने अवैध ज़ायोनी शासन के साथ मिलने वाली सीमा पर अपनी सेना को तैनात किया है।
जार्डन की ओर से एलान किया गया है कि ज़ायोनियों की ओर से इस देश से फ़िलिस्तीनियों को पलायन के लिए विश्व करने की कार्यवाही, शांति संधि के उल्लंघन के अर्थ में होगी।
रायुलयौम की रिपोर्ट के अनुसार जार्डन के प्रधानमंत्री ने कहा है कि पश्चिमी तट से फ़िलिस्तीनियों को पलायन के लिए विश्व करने की योजना का हम डटकर मुक़ाबला करेंगे। उन्होंने कहा कि जार्डन इसका विरोधी है।
बशर अलख़सावने का कहना है कि फ़िलिस्तीनियों को ज़बरदस्ती पलायन के लिए विवश करना या फिर एसी परिस्थितियां निर्मित करना जिनके कारण वे पलायल के लिए विश्व हों, वह युद्ध के अर्थ में है। यह काम 1994 के शांति समझौते का भी उल्लंघन है। जार्डन के प्रधानमंत्री के अनुसार शांति समझौता का अगर इस्राईल पालन नहीं करता है तो फिर वह बेकार है। उनका कहना था कि राष्ट्रीय सुरक्षा पर आंच आने की स्थति में फिर सारे विकल्प मेज़ पर होंगे।
याद रहे कि ज़ायोनियों की संसद ने फ़िलिस्तीनियों को जार्डन की ओर पलायन करवाने की भी एक योजना बना रखी है। हालांकि जार्डन तो आरंभ से ही इस्राईल का घनिष्ठ मित्र रहा है किंतु फिलहाल तेलअवीव और उसके बीच संबन्ध बहुत तनावपूर्ण बने हुए हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए