क़तर ने ग़ज़्ज़ा में स्थाई युद्ध विराम की आशा जताई
क़तर ने ग़ज़्ज़ा में स्थाई युद्ध विराम की आशा व्यक्त की है।
क़तर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने शुक्रवार रात कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि संघर्ष विराम को बढ़ाने और युद्ध के स्थायी अंत तक पहुंचने के प्रयास आने वाले दिनों में सफल होंगे।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार माजिद अल-अंसारी ने कहा कि हम युद्धविराम समझौते के संबंध में मौजूदा स्थितियों की निगरानी रखे हुए हैं।
उनका कहना था कि मानवीय सहायता ले जाने वाले ट्रक ग़ज़्ज़ा पट्टी में घिरे फ़िलिस्तीनियों को महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करने के लिए ग़ज़्ज़ा में दाख़िल हो गये हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि फ़िलिस्तीनी कैदियों और उनके परिजनों का आदान-प्रदान, युद्धविराम समझौते के आधार पर किया गया। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए