इस्राईल ने गिरफ्तार किये 3365 फ़िलिस्तीनी
निर्दोष फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध ज़ायोनी, विभिन्न ढंग से अत्याचार करते आ रहे हैं जिनमें से एक उनकी गिरफ़्तारी भी है।
अलअक़सा तूफान आपरेशन आरंभ होने के समय से ज़ायोनियों ने अब तक 3365 फ़िलिस्तीनियों को गिरफ़्तार किया है।
फ़िलिस्तीनियों की बंदियों से संबन्धित संस्था ने घोषणा की है कि 7 अक्तूबर के बाद से इस्राईली सैनिकों की ओर से जितने फ़िलिस्तीनी गिरफ़्तार किये गए हैं उनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। इस संस्था के अनुसार ज़ायोनियों ने इस दौरा तीन हज़ार तीन सौ पैंसठ फ़िलिस्तीनियों को विभिन्न बहानों से गिरफ़्तार किया है।
फ़िलिस्तीनियों की बंदियों से संबन्धित संस्था के अनुसार पिछले 24 घण्टों के दौरान जार्डन नदी के पश्चिमी तट पर 40 फ़िलिस्तीनियों को गिरफ़्तार किया गया। गिरफ़्तार किये गए फ़िलिस्तीनियों में महिलाएं भी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि अवैध ज़ायोनी शासन की ओर से दशकों से फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों के परिवेष्टन और लगभग दो दशकों से ग़ज़्ज़ा के घेराव के बाद हमास ने इस्राईल के विरुद्ध 7 अक्तूबर 2023 को एक अलअक़सा तूफ़ान नामक सैन्य अभियान आरंभ किया था।
इसके बाद ज़ायोनियों ने ग़ज़्ज़ा पर भीषण बमबारी की जो पूरे विश्व में विरोध के बावजूद लगभग पचास दिनों तक जारी रही। ज़ायोनियों के इन हमलों में 15000 से अधिक फ़िलिस्तीनी शहीद और हज़ारों अन्य घायल हो गए। इसके अतिरिक्त ग़ज़्ज़ा को बहुत अधिक आर्थिक क्षति भी हुई।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए