ज़ायोनियों के ताज़ा हमलों में 178 फ़िलिस्तीनी शहीद, सैकड़ों घायल
(last modified Sat, 02 Dec 2023 03:03:12 GMT )
Dec ०२, २०२३ ०८:३३ Asia/Kolkata
  • ज़ायोनियों के ताज़ा हमलों में 178 फ़िलिस्तीनी शहीद, सैकड़ों घायल

हमास पर आरोप मढ़ते हुए ज़ायोनियों ने फिर से ग़ज़्ज़ा में हमले शुरू कर दिये हैं।

ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनियों के ताज़ा हमलों में 178 फ़िलिस्तीनी शहीद हुए हैं।  इन हमलों के दौरान 589 फ़िलिस्तीनी बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं।  फ़िलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि शुक्रवार पहली दिसंबर से ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के हमलों में बहुत बड़ी संख्या में फ़िलिस्तीनी शहीद और घायल हुए। 

कुछ अन्य सूत्रों के अनुसार फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ताओं और ज़ायोनी सैनिकों के बीच कुछ क्षेत्रों में गंभीर झड़पें हुई हैं जैसे अन्नस्र, तल अलहवा, शेख रिज़वान और शाते शरणार्थी शिविर आदि।  इसी बीच ज़ायोनी प्रधानमंत्री नेतनयाहू के कार्यालय की ओर से जारी बयान में दावा किया गया है कि संघर्ष विराम के समझौते के आधार पर हमास अमल नहीं कर रहा है।  इस ज़ायोनी दावे के अनुसार ज़ायोनी महिलाओं की स्वतंत्रता के संदर्भ में हमास अपने दायित्वों को पूरा नहीं कर रहा है। 

ज़ायोनियों की ओर से यह दावा एसी स्थति में किया जा रहा है कि जब हमास ने न केवल यह समझौते के अनुसार ही बंधकों को स्वतंत्र किया है बल्कि बहुत से इस्राईली बंधकों ने हमास के सदस्यों के व्यवहार की सराहना की है। 

याद रहे कि लगभग 50 दिनों के हमलों के बाद क़तर की मध्यस्था से हमास और अवैध ज़ायोनी शासन के बीच शुक्रवार को संघर्ष विराम हुआ था जो मुश्किल से एक सप्ताह तक ही चल पाया।  इसको दो चरणों में बढ़ाया गया था।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स