ग़ज़्ज़ा युद्ध में क्यों बदलते जा रहे हैं ज़ायोनियों के कार्यक्रम?
(last modified Thu, 07 Dec 2023 09:26:18 GMT )
Dec ०७, २०२३ १४:५६ Asia/Kolkata

पिछले कुछ दिनों से अवैध ज़ायोनी शासन ने अपने हमलों को दक्षिणी ग़ज़्ज़ा पर केन्द्रित कर रखा है। 

दक्षिणी ग़ज़्ज़ा में भी उसने ख़ान यूनुस नगर पर अपना ध्यान केन्द्रित किया है।  ग़ज़्ज़ा में संघर्ष विराम की समाप्ति के बाद से जो इस्राईल के हमले आरंभ हुए हैं उनमें अब दक्षिणी ग़ज़्ज़ा को निशाना बनाया जा रहा है।  जानकारों का कहना है कि इस काम के कई कारण हो सकते हैं।

युद्ध के आरंभ में अपना अभियान बढ़ाने के लिए ज़ायोनियों ने यह एलान किया था कि ग़ज़्ज़ा पट्टी का दक्षिणी क्षेत्र, सुरक्षित क्षेत्र रहेगा।  एसे में फ़िलिस्तीनी इन क्षेत्रों की ओर पलायन कर सकते हैं।  अब जब यह अवैध शासन उत्तरी ग़ज़्ज़ा में अपने लक्ष्यों को हासिल नहीं कर पाया तो उसने वहां के दक्षिणी क्षेत्र का रुख़ किया है। 

इसके अतिरिक्त ज़ायोनियों ने दावा किया था कि दक्षिणी ग़ज़्ज़ा में हमास के कई नेता मौजूद हैं इसिलए उनकी हत्या करने के लिए हम दक्षिणी ग़ज़्ज़ा में कार्यवाही कर रहे हैं। बुधवार की रात से ज़ायोनियों ने दक्षिणी ग़ज़्ज़ा के ख़ान यूनुस नगर पर भीषण हमले करने आरंभ कर दिये हैं।  यह हमले इतने भयानक हैं कि यूनीसेफ ने एलान किया है कि यहां पर बच्चों की हालत बहुत ख़राब है। 

टीकाकारों का कहना है कि दक्षिणी ग़ज़्ज़ा को ख़तरे के रूप में दर्शाकर ज़ायोनी वहीं नाटक करना चाहते हैं जो उन्होंने ग़ज़्ज़ा के अश्शफा को लेकर किया था।  जहां पर उन्होंने दावा किया कि इसके नीचे हमास की सुरंगे हैं जहां पर उनका मुख्यालय मौजूद है लेकिन वहां पर कुछ भी नहीं निकला।  अब ज़ायोनी यह दावा कर रहे हैं कि हमास के नेता दक्षिणी ग़ज़्ज़ा में हैं और हम उनको समाप्त करना चाहते हैं।  ग़ज़्जा पर हमले करने से अवैध ज़ायोनी शासन का एक उद्देश्य यह भी है कि इस क्षेत्र को पूरी तरह से नष्ट कर दो ताकि इससे दबाव में आने के बाद हमास हमारे सामने घुटने टेकने पर मजबूर हो जाए। 

एक वजह यह भी है कि अपने बंधकों विशेषकर अपने सैनिकों को आज़ाद कराने के लिए इस्राईल, हमास पर दबाव डालने के लिए ग़ज़्ज़ा का विनाश कर रहा है।  उसने इस बार ग़ज़्ज़ा का रुख इसलिए किया है ताकि अपने बंदियों को किसी सूरत में स्वतंत्र करवा सके।  अवैध ज़ायोनी शासन, दक्षिणी ग़ज़्ज़ा के फ़िलिस्तीनियों को मिस्र की ओर पलायन के लिए विवश करना चाहता है। 

इससे पता चलता है कि यह अवैध ज़ायोनी शासन आरंभ से ही पूरे ग़ज़्ज़ा को नष्ट करना चाहता था।  ग़ज़्ज़ा को पूरी तरह से नष्ट करने के उद्देश्य से पहले उसने उत्तरी ग़ज़्ज़ा पर हमले किये और अब विभिन्न बहानों से दक्षिणी ग़ज़्ज़ा पर हमले कर रहा है ताकि अपने निर्धारित लक्ष्यों को हासिल कर सके।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।