बाइडेन का इस्राईल प्रेम उसको तबाह कर देगाः मुहम्मद अव्वल
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i131068-बाइडेन_का_इस्राईल_प्रेम_उसको_तबाह_कर_देगाः_मुहम्मद_अव्वल
मुहम्मद अबव्वल कहते हैं कि इस्राईल का समर्थन बाइडेन को बहुत मंहगा पड़ेगा। 
(last modified 2023-12-10T15:21:19+00:00 )
Dec १०, २०२३ २०:५१ Asia/Kolkata
  • बाइडेन का इस्राईल प्रेम उसको तबाह कर देगाः मुहम्मद अव्वल

मुहम्मद अबव्वल कहते हैं कि इस्राईल का समर्थन बाइडेन को बहुत मंहगा पड़ेगा। 

"ज़ैतुन अद्दावा" नामक संस्था के संस्थापक एवं निदेशक ने कहा है कि अमरकी राष्ट्रपति की ओर से अवैध ज़ायोनी शासन का समर्थन उनको बहुत मंहगा पड़ेगा। 

ईरान प्रेस से बात करते हुए इस अमरीकी संस्था के निदेशक ने ग़ज़्ज़ा युद्ध के अमरीका पर पड़ने वाले प्रभाव का उल्लेख किया।  उन्होंने कहा कि इस समय अमरीका के भीतर और इसी प्रकार से पश्चिमी देशों में इस्राईल का समर्थन घटता जा रहा है।  इसका मुख्य कारण फ़िलिस्तीनियों के बारे में ज़ायोनियों का अमानवीय दुर्व्यवहार है। 

मुहम्मद अव्वल ने कहा कि इस समय जो कुछ भी ग़ज़्ज़ा में हो रहा है वे एसे जघन्य अपराध हैं जिनको पश्चिम ने पैदा किया है।  इस समय इस्राईल, ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनियों को ज़िबह कर रहा है।  उन्होंने यह भी बताया कि पश्चिम ने इस्राईल की युद्ध मशीन तैयार ही है एसे में मुसलमानों को एकजुट होकर फ़िलिस्तीनियों का समर्थन करना चाहिए।

वे कहते हैं कि दुनिया के राष्ट्र अब इस्राईल से मांग करने लगे हैं कि वह ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनियों के जातीय सफ़ाए को बंद करे जिसका शिकार अधिकांश बच्चे और महिलाएं हो रहे हैं।  "ज़ैतुन अद्दावा" नामक संस्था के संस्थापक बताते हैं कि वर्तमान समय में अमरीका में फ़िलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शनों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है जो अमरीकी सरकार के लिए ख़तरे की घंटी है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।