फ़िलिस्तीन का समर्थन करने पर पड़ी मार
कनाडा में फ़िलिस्तीन का समर्थन करने वालों पर पुलिस ने हमला कर दिया।
टोरंटो नगर में फ़िलिस्तीन के समर्थन में नारे लगाने वाले प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने हमला करके उनको तितर-बितर कर दिया।
हमारे संवाददाता के अनुसार कनाडा के टोरंटो नगर में जब बहुत से लोग फ़िलिस्तीनियों का समर्थन कर रहे थे तो उनपर पुलिस की ओर से हमला किया गया। कुछ प्रदर्शनकारियों की पुलिस ने पिटाई भी की। यह प्रदर्शनकारी ग़ज़्ज़ा में तत्काल संघर्ष विराम की मांग कर रहे थे जिनको पुलिस की हिंसा का सामना करना पड़ा।
फिलहाल न केवल कनाडा बल्कि दुनिया के बहुत से देशों में भी इस्राईल के विरोध और फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में प्रदर्शन किये जा रहे हैं। कुछ देशों में फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में प्रदर्शन करने पर रोक लगी हुई किंतु इसके बावजूद वहां पर लोग सड़कों पर निकलकर रैलियां कर रहे हैं। हालांकि इनको कई स्थानों पर सरकारी तंत्र के विरोध का सामना करना पड़ रहा है किंतु वे इस काम को रोक नहीं रहे हैं।
ज्ञात रहे कि हमास की ओर से आरंभ किये गए अलअक़सा तूफ़ान नामक आपरेशन को अब 70 दिन होने को आ रहे हैं लेकिन फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में प्रदर्शनों और रैलियों का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
कुछ देशों में तो इस काम पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है और एसा करने वालों के लिए दंड निर्धारित किया गया है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए