पोप फ्रांसिस ने फिर की मांग संघर्ष विराम की
पोप फ्रांसिस कहते हैं कि ग़ज़्ज़ा में संघर्ष को तत्काल रोका जाना चाहिए।
फ्रांस प्रेस के अनुसार पोप फ्रांसिस ने बुधवार को अपने साप्ताहिक सार्वजनिक भाषण में कहा कि मैं बहुत ही दुखी हालत में ग़ज़्ज़ा के विरुद्ध ज़ायोनी युद्ध को देख रहा हूं।
उन्होंने कहा कि मैं फिर से ग़ज़्ज़ा में तत्काल संघर्ष विराम की मांग कर रहा हूं। वहां पर बहुत ज़्यादा दुख और परेशानी पाई जाती है। पोप फ्रांसिस का कहना था कि संघर्षरत सभी पक्षों से मैं वार्ता को पुनः आरंभ करने की मांग कर रहा हूं। इसी के साथ मैं यह भी चाहता हूं कि ग़ज़्ज़ा के लोगों के लिए मानवीय सहायता पहुंचाने हेतु तत्काल प्रतिबद्धता को सुनिश्चित किया जाए।
वरिष्ठ इसाई धर्मगुरू ने यह भी कहा कि वास्तव में ग़ज़्ज़ावासी बहुत ही असहाय हैं और उनको इस समय इस सहायता की बहुत ज़रूरत है। पोप फ्रांसिस ने इसी के साथ सारे बंदियों की स्वतंत्रता की मांग भी की। उनका कहना था कि सारे ही बंदियों को आज़ाद कर दिया जाए ताकि दोनो पक्षों को जो दुख है वह समाप्त हो जाए। हालांकि उन्होंने गज़्ज़ा में किये जा रहे जातीय सफाए के संबन्ध में कुछ भी नहीं कहा।
उल्लेखनीय है कि इसाई धर्मगुरू पोप फ्रांसिस इससे पहले भी संघर्ष विराम की मांग कर चुके हैं। इसी बीच फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एलान किया गया है कि सात अक्तूबर के बाद से ग़ज़्ज़ा में शहीद होने वाले फ़िलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 18000 हो चुकी है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए