72 घंटों में 72 इस्राईली सैन्य वाहन किये ध्वस्तः हमास
फ़िलिस्तीन के हमास आन्दोलन ने पिछले 72 घण्टों के दौरान इस्राईल के 72 सैन्य वाहनो को ध्वस्त कर दिया जिनमें टैंक भी शामिल हैं।
हमास की सैन्य शाखा इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम के प्रवक्ता ने बताया है कि हमारे जियालों ने 72 घण्टों के भीतर ज़ायोनियों के 72 सैन्य वाहनों को नष्ट कर दिया जिनमें टैंक भी शामिल हैं। उनके अनुसार इन ज़ायोनी सैन्य वाहनों को कहीं पर तो पूरी तरह से तो कहीं पर आंशिक रूप में क्षति हुई है।
अबू उबैदा ने गुरूवार की रात को बताया था कि हमास के लड़ाकों ने ज़ायोनियों के सैन्य वाहनों के विरुद्ध एंटी टैंक राकेटों का प्रयोग किया। इन हमलों में 36 ज़ायोनी सैनिक या तो मार दिये गए या फिर बुरी तरह से घायल हुए।
उधर अवैध ज़ायोनी शासन इस बात को पहले ही स्वीकार कर चुका है कि अलअक़सा तूफान के शुरू होने से अबतक 445 ज़ायोनी सैनिक मारे जा चुके हैं जबकि 648 उसके सैनिक घायल हुए हैं। मारे जाने वाले 445 ज़ायोनी सैनिकों में से 120 सैनिक, ग़ज़्ज़ा के हमलों में मारे गए।
याद रहे कि ख़ान यूनुस नगर में अवैध ज़ायोनी शासन के सैनिकों को हमास के कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। क़स्साम ब्रिगेड की ओर से जारी वीडिय में इस्राईली सैनिकों को सैन्य वाहनों और टैंकों से उतरकर भागते हुए देखा जा सकता है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए