ग़ज़्ज़ा में बच्चों की शहादत से यूनीसेफ चिंतित
(last modified Wed, 20 Dec 2023 15:21:51 GMT )
Dec २०, २०२३ २०:५१ Asia/Kolkata
  • ग़ज़्ज़ा में बच्चों की शहादत से यूनीसेफ चिंतित

इस्राईल के हाथों फ़िलिस्तीनी बच्चों के जनसंहार से यूनीसेफ भी परेशान है।

यूनीसेफ ने ग़ज़्ज़ा युद्ध को बच्चों के विरुद्ध युद्ध बताया है।  संयुक्त राष्ट्र के बालकोष यूनीसेफ़ का मानना है कि ग़ज़्ज़ा में जारी युद्ध वास्तव में बच्चों के विरुद्ध युद्ध है। 

अलमयादीन टीवी चैनेल के अनुसार यूनीसेफ के प्रवक्ता जेम्स आल्डर ने कहा है कि वर्तमान समय में बच्चों के लिए सबसे ख़तरनाक जगह ग़ज़्ज़ा है।  उनका कहना था कि पूरी धरती पर इस समय ग़ज़्ज़ा ही बच्चों के लिए सबसे ख़तरनाक जगह बन चुकी है।  उन्होंने कहा कि ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के हमले, यह बताते हैं कि इन हमलों का लक्ष्य क्या है। 

फ़िलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ग़ज़्ज़ा हमलों में शहीद होने वाले फ़िलिस्तीनियों की संख्या अब 19 हज़ार को पार कर चुकी है।  इन शहीदों में 40 प्रतिशत बच्चे शामिल हैं।  यही वजह है कि संयुक्त राष्ट्रसंघ के बालकोष यूनीसेफ ने ग़ज़्ज़ा युद्ध को फ़िलिस्तीनी बच्चों का युद्ध बताया है।  इससे पहले भी यूनीसेफ की ओर से ग़ज़्ज़ा युद्ध के बारे में बच्चों की हत्याओं को लेकर चेतावनी दी जा चुकी है। 

बहुत से जानकारों का कहना है कि अवैध ज़ायोनी शासन जानबूझकर फ़िलिस्तीनी बच्चों और उनके स्कूलों को अपनी बमबार का लक्ष्य बना रहा है।  कुछ टीकाकारों ने ग़ज्ज़ा युद्ध को इस्राईल द्वारा किये जा रहे नसली सफाए का नाम दिया है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स