मानवता के लिए कलंक है ग़ज़्ज़ा की घटनाःमजीद तबून
अल्जीरिया के राष्ट्रपति ने खुलकर फ़िलिस्तीन के समर्थन की घोषणा की है।
अल्जीरिया के राष्ट्रपति कहते हैं कि जो कुछ इस समय ग़ज़्ज़ा में हो रहा है वह मानवता के लिए कलंक का टीका है।
अब्दुल मजीद तबून ने कहा कि हम फ़िलिस्तीन के साथ खड़ें हैं। अल्जीरिया के राष्ट्रपति ने इस देश की संसद में अपने एक भाषण में कहा कि हम फ़िलिस्तीन के साथ थे, हैं और रहेंगे। उनका कहना था कि हमने फ़िलिस्तीन में शहीद दिये हैं।
अब्दुल मजीद तबून के अनुसार ग़ज़्ज़ा में 10 हज़ार निर्दोष फ़िलिस्तीनी बच्चों की शहादत बताती है कि ग़ज़्ज़ा में जो कुछ भी घट रहा है कि वह मानवता के लिए कलंक है। उन्होंने कहा कि इन फ़िलिस्तीनी बच्चों का तो कोई गुनाह भी नहीं था।
याद रहे कि अवैध ज़ायोनी शासन ने पश्चिम विशेषकर अमरीका के खुले समर्थन से ग़ज़्ज़ा में निर्दोष फ़िलिस्तीनियों का जनसंहार आरंभ किया है। यह क्रम अबतक जारी है। ग़ज़्ज़ा जारी ज़ायोनियों के हमलों में अबतक 20 हज़ार से अधिक फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं। शहीदों में बहुत बड़ी संख्या बच्चों की है।
इस्राईल के इन पाश्विक हमलों के दौरान 54 हज़ार से अधिक फ़िलिस्तीनी घायल हो चुके हैं। ज़ायोनी अब भी ग़ज़्ज़ा पर अपने हमले जारी रखे हुए हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए