अमरीका और ब्रिटेन ने फिर किया यमन पर हमला
(last modified Thu, 18 Jan 2024 03:27:44 GMT )
Jan १८, २०२४ ०८:५७ Asia/Kolkata
  • अमरीका और ब्रिटेन ने फिर किया यमन पर हमला

यमन पर ब्रिटेन और अमरीका की ओर से ताज़ा हमले किये जाने की सूचना मिली है।

जानकार सूत्रों का कहना है कि यमन के विभिन्न क्षेत्रों पर अमरीका और ब्रिटेन ने फिर से हमला किया है। 

अलमसीरा टीवी चैनेल के अनुसार गुरूवार की सुबह ब्रिटेन तथा अमरीका ने यमन के अलहुदैदा, सअदा, तइज़, ज़मार और अलबैज़ा प्रांतों पर हवाई हमले किये।  साबेरीन न्यूज़ ने भी एक यमनी अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट दी है कि यमन के कुछ प्रांतों पर अमरीका और ब्रिटेन के हवाई हमले जारी हैं।  अमरीका और ब्रिटेन ने शुक्रवार को सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के बाद यमन पर हमले आरंभ किये हैं। 

जब से यमन की सेना ने ग़ज्ज़ा में फ़िलिस्तीनियों का समर्थन करते हुए लाल सागर में ज़ायोनी जहाज़ों या ज़ायोनियों के लिए सामान ले जाने वाले जहाज़ों को रोकना शुरू किया है उसके बाद से ब्रिटेन और अमरीका ने संयुक्त रूप में यमन के विरुद्ध हमले आरंभ किये हैं। 

यमन की सेना घोषणा कर चुकी है कि जबतक अवैध ज़ायोनी शासन की ओर से ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनियों पर हमले रोके नहीं जाते उस समय तक वह ज़ायोनी शासन के लिए सामान ले जाने वाले जहाज़ों को रोकता रहेगा।  इससे पहले यमन की सेना की ओर से यह कहा जा चुका है कि हम अमरीकी धमकियों और हमलों से डरे बिना फ़िलिस्तीनियों का समर्थन करते रहेंगे।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।