हिज़्बुल्लाह की एक "ना" ने अमेरिकी अहंकार को किया भस्म!
लेबनान के लोकप्रिय प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह ने अवैध, आतंकी और अत्याचारी इस्राईली शासन के साथ युद्धविराम के अमेरिकी प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने कुछ लेबनानी अधिकारियों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि लेबनान के हिज़्बुल्लाह ने अवैध आतंकी ज़ायोनी सरकार के साथ युद्धविराम के अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रतिनिधि के प्रस्ताव को स्वीकार करने से इंकार कर दिया है। रॉयटर्स ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा है कि हिज़्बुल्लाह ने अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के उत्तरी हिस्से में युद्धविराम के अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रतिनिधि अमोस होचस्टीन (Amos Hochstein) के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।

बता दें कि अमेरिकी प्रस्ताव में अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के उत्तरी हिस्से में युद्धविराम का आह्वान किया गया, जिसमें अवैध अधिकृत क्षेत्रों के साथ साझा सीमाओं से हिज़्बुल्लाह बलों की वापसी भी शामिल थी। इस रिपोर्ट के अनुसार, लेबनान में हिज़्बुल्लाह ने अमेरिकी प्रस्ताव को अवास्तविक बताते हुए खारिज कर दिया। इस बीच, अल-अख़बार दैनिक ने लिखा है कि अमेरिकी प्रतिनिधि का एकमात्र प्रयास लेबनानी सीमा के पास अवैध अधिकृत क्षेत्र के उत्तर में स्थित उपनिवेशों में ज़ायोनियों की वापसी के लिए परिस्थितियां प्रदान करना है। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए