इराक़ी प्रतिरोधकर्ताओं ने अमरीकी सैन्य अड्डे पर फिर किया हमला
(last modified Fri, 19 Jan 2024 12:35:04 GMT )
Jan १९, २०२४ १८:०५ Asia/Kolkata
  • इराक़ी प्रतिरोधकर्ताओं ने अमरीकी सैन्य अड्डे पर फिर किया हमला

इराक़ी मुजाहिदीन ने एरबिल एयरपोर्ट के पास अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हमला किया है।

इराक़ के इस्लामी प्रतिरोध ने आज एक बयान में घोषणा की कि प्रतिरोधर्ताओं ने इराक और क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य ठिकानों और ग़ज़्ज़ा में फिलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ ज़ायोनी आक्रमण के जवाब में अपना अभियान जारी रखा है और उत्तरी इराक में स्थित हवाई अड्डे के पास अमेरिकी सैन्य अड्डे को निशाना बनाया।

इराक़ के इस्लामी प्रतिरोध ने बारम्बार इस बात पर ज़ोर दिया है कि इराक़ और क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य अड्डे, ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनी आक्रमण और अमेरिका द्वारा ज़ायोनी शासन के समर्थन की वजह से सुरक्षित नहीं रह सकते। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।