सीरिया ने इस्राईल के अपराधों की भर्त्सना की
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i132470-सीरिया_ने_इस्राईल_के_अपराधों_की_भर्त्सना_की
सीरिया के विदेशमंत्रालय ने कहा है कि विश्व समुदाय को जायोनी सरकार के अपराधों को रोकवाने के लिए तुरंत कदम उठाना चाहिये। 
(last modified 2024-01-21T06:52:25+00:00 )
Jan २१, २०२४ १२:२० Asia/Kolkata
  • सीरिया ने इस्राईल के अपराधों की भर्त्सना की

सीरिया के विदेशमंत्रालय ने कहा है कि विश्व समुदाय को जायोनी सरकार के अपराधों को रोकवाने के लिए तुरंत कदम उठाना चाहिये। 

सीरिया के विदेशमंत्रालय ने बल देकर कहा है कि दमिश्क के एक मोहल्ले में जायोनी सरकार के पाश्विक हमले और अवैध अधिकृत फिलिस्तीन में उसके अपराध इस्राईल की अपराधिक प्रवृत्ति को साबित करते हैं।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया के विदेशमंत्रालय की ओर से जारी होने वाले बयान में आया है कि नस्लभेदी जायोनी सरकार ने शनिवार 20 जनवरी 2024 को अपना पाश्विक हमला आरंभ किया और उसके पाश्विक हमले में दमिश्क के एक मोहल्ले को लक्ष्य बनाया गया और इस अमानवीय हमले में एक आवासीय इमारात पूरी तरह तबाह हो गयी और उसके आसपास की दूसरी इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।

इसी प्रकार सीरियाई विदेशमंत्रालय की ओर से जारी होने वाले बयान में कहा गया है कि यह हमला कुछ आम लोगों के हताहत व घायल होने कारण बना है। इसी प्रकार बयान में विश्व समुदाय का आह्वान किया गया है कि वह आम नागरिकों के खिलाफ जायोनी सरकार के अपराधों को रोकवाने, राष्ट्रसंघ के घोषणापत्र पर अमल करवाने और क्षेत्र में शांति व सुरक्षा स्थापित कराने के लिए इस्राईल के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करे।

सीरिया ने इसी प्रकार राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद का आह्वान किया है कि वह विश्व में शांति व सुरक्षा स्थापित कराने हुए अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वाह करे और इस्राईली अपराधियों पर दबाव डाले ताकि वे अमानवीय नीतियों को समाप्त करें।

ज्ञात रहे कि कल शनिवार 20 जनवरी को जायोनी सरकार के युद्क विमानों ने दमिश्क के मोहल्ले पर हमला किया था जिसमें ईरान के 5 सैन्य परामर्शदाता शहीद गये। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।