उत्तरी यमन पर अमरीका का हमला
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i132786-उत्तरी_यमन_पर_अमरीका_का_हमला
समाचारिक सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को भोर के समय उत्तरी यमन पर अमरीकी युद्धक विमानों ने हमला किया।
(last modified 2024-01-30T03:38:00+00:00 )
Jan ३०, २०२४ ०८:४१ Asia/Kolkata
  • उत्तरी यमन पर अमरीका का हमला

समाचारिक सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को भोर के समय उत्तरी यमन पर अमरीकी युद्धक विमानों ने हमला किया।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार कुछ ग़ैर सरकारी स्रोतों ने भी यमन के सअदा में अमरीकी विमानों के हमले की पुष्टि करते हुए बताया है कि धमाकों की आवाज़ें राजधानी सनआ में भी सुनी गईं। 

उत्तरी यमन के सअदा क्षेत्र में अमरीकी युद्धक विमानों के हमले की ख़बर एसी स्थति में आई है कि जब यमन के अंसारुल्ला आंदोलन के नेता अब्दुल मलिक अलअजरी ने सोमवार को सचेत किया था कि हमारे विरुद्ध युद्ध, किसी भी हालत में हमको फ़िलिस्तीनियों की सहायता से रोक नहीं सकेगा।  इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि यमन पर हमले, लाल सागर के संकट का समाधान नहीं करा पाएंगे।

अंसारुल्ला के नेता अलअजरी के कथनानुसार यमन पर हमले, अन्तर्राष्ट्रीय जल परिवहन के लिए ख़तरा हैं क्योंकि अमरीकी हमलों के बाद बहुत सी कंपनियों ने लाल सागर ने न गुज़रने का फ़ैसला किया है।  उन्होंने कहा कि केवल इस्राईली जहाज़ों और इस्राईल के लिए सामान ले जाने वाले जहाज़ों को लाल सागर से गुज़रने नहीं दिया जाएगा जबकि अमरीका यहां से गुज़रने वाले सारे जहाज़ों के लिए समस्याएं पैदा कर रहा है। 

उल्लेखनीय है कि ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनियों के समर्थन के अंतर्गत यमन की सेना ने लाल सागर में इस्राईल के जहाज़ों या इस्राईल के लिए सामान ले जाने वाले जहाज़ों को लक्ष्य बनाया है।  यमनियों का कहना है कि जबतक फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनियों के हमले रुक नहीं जाते उस समय तक वे लाल सागर में ज़ायोनियों के जहाज़ों या उसके लिए सामान ले जाने वाले जहाज़ों को लक्ष्य बनाते रहेंगे।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।