हिज़बुल्ला ने फिर किया मिज़ाइल से हमला
लेबनान के हिज़बुल्ला आन्दोलन ने अवैध ज़ायोनी शासन पर फिर मिसाइल हमला किया है।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिणी लेबनान पर ज़ायोनियों की हालिया कार्यवाही के जवाब में हिज़बुल्ला ने ज़ायोनियों पर मिज़ाइल से हमला कर दिया।
अलमयादीन टीवी चैनेल की रिपोर्ट के अनुसार लेबनान पर किये गए हमले के परिणाम स्वरूप हिज़बुल्ला ने यह कार्यवाही की है। हिज़बुल्ला ने शनिवार की शाम ज़ायोनियों के अलजलील अलिया नामक क्षेत्र पर दो मिसाइल दाग़े। इसी के साथ हिज़बुल्ला ने ज़ायोनी सेना के एक ड्रोन को अपने क़ब्ज़े में ले लिया है। उधर हिज़बुल्ला की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ज़ायोनियों की "जल्लुल आलाम" नामक छावनी पर भी उसने मिसाइल से हमला किया।
इसी बीच ज़ायोनियों ने बताया है कि रविवार की सुबह उसके अलजलील क्षेत्र में एकदम से सायरन बजने की आवाज़ें सुनाई देने लगीं।कुछ अपुष्ट ख़बरों के अनुसार सायरन की यह आवाज़ें, सीरिया की ओर से फाएर किये गए मिसाइल के कारण थीं। ज़ायोनियों के चैनेल-12 ने बताया है कि वहां के आयरन डोम ने लेबनान की ओर से आने वाले एक उपकरण को दक्षिणी सफ्द में टारगेट बनाकर गिरा दिया। इस बारे में ज़ायोनियों की ओर से विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई है।
उल्लेखनीय है कि हमास के अलअक़सा आपरेशन के आरंभ होने के साथ ही लेबनान के हिज़बुल्ला आन्दोलन ने ज़ायोनी सेना के ध्यान को भटकाने के लिए ज़ायोनियों के विरुद्ध कार्यवाहियां आरंभ कर रखी हैं जो अबतक जारी हैं। हज़बुल्ला की कार्यवाहियों ने ज़ायोनियों के नाक में दम कर रखा है।