दक्षिणी अफ्रीका फिर आया ज़ायोनियों के मुक़ाबले, नेतनयाहू हुए परेशान
दक्षिण अफ्रीका का कहना है कि फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध ज़ायोनियों के अपराध रूक नहीं रहे हैं।
फ़िलिस्तीन को लेकर दक्षिणी अफ्रीका ने एक बार फिर अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में ज़ायोनी शासन की शिकायत की है।
ग़ज़्ज़ा के रफह क्षेत्र पर हमले के संबन्ध में साउथ अफ्रीका की सरकार ने हेग न्यायालय में अपील दर्ज की है। इससे पहले भी दक्षिणी अफ्रीका ने फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध ज़ायोनियों के अत्याचारों को लेकर अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में दर्ज करवाई थी।
इस शिकायत पर न्यायालय ने जनवरी के आख़िर में ग़ौर किया था। अपनी शिकायत में दक्षिणी अफ्रीका ने इस्राईल पर यह आरोप लगाया था कि उसने ग़ज़्ज़ा में व्यापक स्तर पर जनसंहार किया है। पिछले गुरूवार को न्यायालय ने बताया था कि दक्षिणी अफ़्रीका की शिकायत के साथ ही इसी संबन्ध में निकारागुआ ने भी एक शिकायत दर्ज करवाई थी।
उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीक़ा ने 29 दिसंबर, 2023 को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में एक मुक़दमा दर्ज करवाया था जिसमें न्यायालय से तत्काल यह घोषणा करने का अनुरोध किया गया था कि नरसंहार कन्वेंशन के अन्तर्गत इस्राईल ने अपने दायित्वों का उल्लंघन किया है।
शिकायत में मांग की गई थी कि ऐसे सभी कार्यों और कार्रवाइयों को तुरंत रुकना चाहिए जो दायित्वों का उल्लंघन करती हैं। अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने ज़ायोनी शासन के दायित्वों के उल्लंघन के संबंध में दक्षिण अफ्रीक़ा की शिकायत को मंजूरी देते हुए इस संबंध में सुनवाई की थी।