ज़ायोनियों के अत्याचारों को लेकर गुस्टेवो ने किया डिसिल्वा का समर्थन
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i133534-ज़ायोनियों_के_अत्याचारों_को_लेकर_गुस्टेवो_ने_किया_डिसिल्वा_का_समर्थन
गुस्टेवो पेट्रों कहते हैं कि हम लूला डिसल्वा की बात का समर्न करते हैं। 
(last modified 2024-02-21T07:50:21+00:00 )
Feb २१, २०२४ ११:४२ Asia/Kolkata
  • ज़ायोनियों के अत्याचारों को लेकर गुस्टेवो ने किया डिसिल्वा का समर्थन

गुस्टेवो पेट्रों कहते हैं कि हम लूला डिसल्वा की बात का समर्न करते हैं। 

कोलंबिया के राष्ट्रपति ने कहा है कि ज़ायोनियों के अत्याचारों के बारे में ब्राज़ील के राष्ट्रपति के बयान का हम समर्थन करते हैं।  वे कहते हैं कि उन्होंने सही कहा है। 

गुस्टेवो पेट्रो ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि हम लूला डिसिल्वा के बयान से पूरी तरह से सहमत हैं।  ग़ज़्ज़ा में वास्तव में जातीय सफाया किया जा रहा है।  वहां पर बहुत ही बेदर्दी से फ़िलिस्तीनियों की हत्याएं की जा रही हैं। 

कोलंबिया के राष्ट्रपति कहते हैं कि ब्राज़ील के राष्ट्रपति ने ग़ज़्ज़ा के बारे में वास्तविकता का उल्लेख किया है।  हक़ीक़त का समर्थन किया जाना चाहिए।  अगर एसा नहीं होता है तो बरबरता हमको समाप्त कर देगी।  ग़ज़्ज़ा में हर प्रकार की हिंसा को रोका जाना चाहिए। 

याद रहे कि इससे पहले ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला डिसिल्वा ने इथोपिया की राजधानी अदिसअबाबा में कहा कि ग़ज़्ज़ा में इस्राईल की ओर से जनसंहार किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि जो काम हिटलर ने किया था वहीं काम नेतनयाहू कर रहे हैं।  ब्राज़ील के राष्ट्रपति के अनुसार ग़ज़्ज़ा में सैनिकों की सैनिकों से लड़ाई नहीं हो रही है बल्कि वहां पर एक सेना आम लोगों के विरुद्ध अपराध कर रही है।