इस्राईल पश्चिम की उपज हैः निकोलस मादरू
(last modified Thu, 22 Feb 2024 09:17:10 GMT )
Feb २२, २०२४ १४:४७ Asia/Kolkata
  • इस्राईल पश्चिम की उपज हैः निकोलस मादरू

वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति ने बल देकर कहा है कि इस्राईल आज ठीक जर्मन नाज़ियों की भांति काम कर रहा है और उसे पश्चिम का समर्थन व मदद मिल रही है।

अलआलम की रिपोर्ट के अनुसार वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति निकोलस मादरू ने जायोनी सरकार के प्रति पश्चिम के समर्थन की निंदा करते हुए कहा कि पश्चिम एकजुट होकर इस्राईल का समर्थन कर रहा है बिल्कुल ठीक उसी तरह जैसे पश्चिम ने द्वितीय विश्वयुद्ध से पहले हिटलर और जर्मन नाज़ी का समर्थन किया।

उन्होंने पश्चिम एशिया की स्थिति की समीक्षा में ब्राज़ील के राष्ट्रपति के दृष्टिकोण का समर्थन करते हुए कहा कि अमेरिका, यूरोप और ब्रिटेन के शक्तिशाली और मज़बूत परिवारों ने वर्ष 1933 में सत्ता में पहुंचाने में हिटलर का समर्थन और उसका स्वागत किया। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि उस समय पश्चिम में सत्ताधारी और विशेष अधिकारियों व राजनेताओं ने हिटलर द्वारा की जाने वाली हत्याओं के मुकाबले में चुप्पी साध रखी थी क्योंकि वे हिटलर की सेना को पूर्व सोवियत संघ के मुकाबले में तैयार कर रहे थे, हिटलर को पश्चिम ने बनाया था।

वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति निकोलस मादरू ने फिलिस्तीनियों की हत्या को बंद किये जाने के आह्वान के साथ बल देकर कहा कि इस्राईल आज वही दैत्य व राक्षस हो गया है और पश्चिम आज उसी तरीके से इस्राईल के अपराधों का समर्थन कर रहा है, उसके लिए सैनिक बजट पास कर रहा है।

ज्ञात रहे कि ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डिसिल्वा ने कहा था कि इस्राईल फिलिस्तीनियों के साथ वही कर रहा है जो हिटलर ने यहूदियों के साथ किया था। लूला डिसिल्वा के बयान से इस्राईल के प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतनायाहू ने क्रोधित होकर उसे लज्जाहीन और खतरनाक कहा था। इसी प्रकार बिनयामिन नेतनयाहू ने रेड लाइन पार करने के बारे में ब्राजील के राष्ट्रपति को चेतावनी दी थी। साथ ही उनसे माफी मांगने के लिए कहा था। mm

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।