इस्राईल के सारे ही संवेदनशील केन्द्र हमारी पहुंच में हैंः हिज़बुल्ला
हिज़बुल्ला ने यह बात साफ कर दी है कि इस्राईल के जितने भी संवेदनशील केन्द्र हैं वे सारे के सारे उसकी पहुंच के भीतर हैं।
लेबनान के हिज़बुल्ला आन्दोलन के कार्यकारी प्रमुख ने ज़ायोनियों को सचेत करते हुए कहा है कि प्रतिरोध, हर प्रकार के मुक़ाबले के लिए तैयार है।
शेख अली दामूश ने बताया कि अवैध ज़ायोनी शासन, हिज़बुल्ला के साथ खुले टकराव से डरता है। उसको भलिभांति ज्ञात है कि प्रतिरोध के मिसाइल और उसके ड्रोन, ज़ायोनियों के सारे ही स्ट्रैटेजिक केन्द्रों को लक्ष्य बनाने में सक्षम हैं। अली दामूश का कहना था कि अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के उत्तरी क्षेत्रों के कालोनी वासियों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिए ज़ायोनियों ने मध्यस्थतों का सहारा लेना शुूर कर दिया है।
हिज़बुल्ला के नेता ने कहा कि अगर दुश्मन यह सोचता हे कि वह धमकियां देकर प्रतिरोध को पीछे हटने पर मजबूर कर देगा तो यह उसकी बहुत बड़ी ग़लती है। दुश्मन यदि धोखे से भी लेबनान के विरुद्ध युद्ध की ग़तली कर बैठता है तो प्रतिरोध का जवाब बहुत ही दर्दनाक होगा। हिज़बुल्ला ने कल दक्षिणी लेबनान के निकट इस्राईल की सेना के 8 ठिकानों पर हमले किये थे। इसी प्रकार से उसने आज भी उनके एक सैन्य ठिकानों को लक्ष्य बनाया।
उल्लेखनीय है कि जबसे ज़ायोनी शासन ने ग़ज़्ज़ा के विरुद्ध व्यापक युद्ध आरंभ किया है उसी समय से लेबनान के हिज़बुल्ला आंदोलन ने अवैध ज़ायोनी शासन के भीतर उसके सैन्य ठिकानों को लक्ष्य बनाने का काम शुरू कर दिया जो अब भी जारी है।