ग़ज़्ज़ा का जनसंहार, नया होलोकास्टःक्यूबा
क्यूबा के राष्ट्रपति ने ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनियों के जनसंहार को नया होलोकास्ट बताया है।
मीगल डाएज़ कैनेल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि क्यूबा की जनता, फ़िलिस्तीनियों के जनसंहार के प्रति उदासीन नहीं रहेंगे।
क्यूबा के राष्ट्रपति ने कहा कि फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में शनिवार को निकाली जाने वाली रैलियों में देश की जनता भाग लेगी। उन्होंने कहा कि अत्याचार बहुत हो चुके अब उनको रुकना चाहिए।
मीगल कैनेल के अनुसार वर्तमान समय में ग़ज़्ज़ा में जिस तरह से ज़ायोनियों के हाथों नरहंकार किया जा रहा है उसको देखते हुए तो ग़ज़्ज़ा एक जनसंहार स्थल में बल गया है। उनका कहना था कि हथियारों को एक किनारे रखा जाए और लोगों को बोलने की अनुमति दी जानी चाहिए। कोई भी काम ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनियों के जनसंहार का औचित्य पेश नहीं कर सकता।
ग़ज़्ज़ा में तत्काल संघर्ष विराम के प्रस्ताव को अमरीका की ओर से वीटो किये जाने को क्यूबा के राष्ट्रपति ने इम्पीरियलिस्टिक पाखंड बताया। उन्होंने कहा कि अमरीका को अपना अलोकतांत्रिक रवैया बदलना चाहिए। याद रहे ग़ज़्जा में ज़ायोनियों के हाथों फ़िलिस्तीनियों के खुले जनसंहार पर पूरे विश्व से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। बहुत से देशों में इसके विरुद्ध प्रदर्शन किये जा रहे हैं।
फ़िलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार ग़ज़्ज़ा में इस्राईल की ओर से किये जा रहे हमलों में अबतक लगभग 30 हज़ार फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं और लगभग 70 हज़ार घायल हैं। प्रभावितों में अधिक्तर बच्चे और महिलाएं हैं।