सीरिया में ईरानी सैन्य सलाहकार शहीद
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i134576-सीरिया_में_ईरानी_सैन्य_सलाहकार_शहीद
ईरान की इस्लामी क्रांति फ़ोर्स आईआरजीसी ने सीरिया में अपने एक सैन्य सलाहकार की शहादत की सूचना दी है।
(last modified 2024-03-27T10:50:22+00:00 )
Mar २७, २०२४ १६:१९ Asia/Kolkata
  • सीरिया में ईरानी सैन्य सलाहकार शहीद

ईरान की इस्लामी क्रांति फ़ोर्स आईआरजीसी ने सीरिया में अपने एक सैन्य सलाहकार की शहादत की सूचना दी है।

ग़ौरतलब है कि सोमवार की रात इस्राईली लड़ाकू विमानों ने सीरिया के दैर अलज़ोर प्रांत में हमला किया था, जिसमें ईरानी सैन्य सलाहकार बहरूज़ वाहेदी शहीद हो गए।

शहीद वाहेदी का 2 साल का एक बेटा है और वह ईरान के अलबोर्ज़ प्रांत के करज शहर के रहने वाले थे।

आईआरजीसी की अल-क़ुद्स ब्रिगेड के कुछ अधिकारी, शांति व्यवस्था की स्थापना और दाइश जैसे आतंकवादी गुटों के ख़ुलाफ़ युद्ध में सीरियाई सेना की मदद और सलाह के लिए इस देश की सरकार के आधिकारिक निमंत्रण पर वहां तैनात हैं। msm