हिज़्बुल्लाह का हुदहुद, इस्राईल के सैन्य नेताओं का नया भय+ तस्वीरें
पार्सटुडे- लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह ने अपने जिस ड्रोन को इस्राईल के उपर से उड़ाने की वीडियो प्रकाशित की है उससे ज़ायोनियों में भय व्याप्त हो गया है और वे हतप्रभ हो गये हैं।
लेबनान के हिज़्बुल्लाह आंदोलन ने इस्राईल की सैनिक धमकियों के जवाब में उत्तरी इस्राईल में हुदहुद नाम के एक ड्रोन को भेज कर हैफ़ा बंदरगाह के महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों की तस्वीर ली है।
पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार हुदहुद ड्रोन के बारे में प्रकाशित वीडियो को ज़ायोनी संचार माध्यमों ने बहुत ख़तरनाक बताया है और इस्राईल के उत्तर में महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों की तस्वीरों की ओर संकेत किया गया है।

ज़ायोनी सूत्रों ने इस वीडियो को हिज़्बुल्लाह की ओर से इस्राईल की उन चुनौतियों का जवाब बताया है कि अगर तेलअवीव ने लेबनान के विरुद्ध कार्यवाही की तो इस्राईल के ख़िलाफ़ लक्ष्यों को निशाना बनाने में कमी नहीं पड़ेगी।
साथ ही ज़ायोनी सूत्रों ने स्वीकार किया है कि हिज़्बुल्लाह की क्षमता व ताक़त ने इस्राईली सेना और सुरक्षा तंत्रों को हतप्रभ कर दिया है।

ज़ायोनी संचार माध्यमों ने इस वीडियो और तस्वीरों के प्रकाशन को बहुत चिंताजनक बताते हुए एलान किया है कि हिज़्बुल्लाह ने मारे जाने वालों या घायल होने वालों की वीडियो प्रकाशित नहीं की है बल्कि उसने अपनी सूचना व जानकारी क्षमता को दर्शा दिया है।
इन ज़ायोनी सूत्रों ने इस वीडियो के प्रकाशित किये जाने के समय की ओर भी बल दिया है। इस वीडियो को संयोगवश प्रकाशित नहीं किया गया है बल्कि अमेरिका के विशेष दूत Amos Hochstein की लेबनान और इस्राईल की यात्रा के समय के साथ किया गया है।
इसी संबंध में "योसी मिल्मान" नामक ज़ायोनी विश्लेषक ने कहा है कि हिज़्बुल्लाह के स्ट्रैटेजिक योजनाकर्ता गत 18 वर्षों के दौरान यानी 2006 की जंग के समय से हमारे क्षेत्रों में महत्पूर्ण जानकारियां एकत्रित करने में सफ़ल हुए हैं कि यह उपलब्धि आश्चर्यजनक रही है। MM

हिज़्बुल्लाह के हुदहुद ड्रोन से ली गयी तस्वीरें
कीवर्ड्सः ग़ज़्ज़ा और इस्राईल की जंग, क्या इस्राईल लेबनान पर हमला करेगा? इस्राईल को अमेरिका का समर्थन, प्रतिरोध का ड्रोन, सैयद हसन नस्रुल्लाह कौन हैं?
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए