यमन ने अमेरिका के सैन्य अधिकारियों को झटका दिया, सनआ की सैन्य शक्ति वाशिंग्टन की कल्पना से परे
(last modified Wed, 20 Nov 2024 13:05:36 GMT )
Nov २०, २०२४ १८:३५ Asia/Kolkata
  • यमन ने अमेरिका के सैन्य अधिकारियों को झटका दिया, सनआ की सैन्य शक्ति वाशिंग्टन की कल्पना से परे
    यमन ने अमेरिका के सैन्य अधिकारियों को झटका दिया, सनआ की सैन्य शक्ति वाशिंग्टन की कल्पना से परे

एक न्यूज़वेब साइट ने यमनी सेना के हालिया ड्रोन हमले के बाद लाल सागर से अमेरिकी बेड़े USS Abraham Lincoln के भागने की सूचना दी है।

यमन की न्यूज़ वेबसाइट ने अमेरिकी नौसेना की संस्था के हवाले से बताया है कि अमेरिकी बेड़ा USS Abraham Lincoln क्षेत्र से निकलने के बाद अमेरिकी नौसेना के सातवें क्षेत्र में दाख़िल हो गया।

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार गत एक वर्ष के दौरान यह दूसरी बार है कि जब पश्चिम एशिया अमेरिकी बेड़े से ख़ाली हो रहा है।

 

पश्चिम एशिया में अमेरिका की ओर से तनाव उत्पन्न करने वाली कार्यवाही के अधिक होने के साथ यमन की सशस्त्र सेना के हाथों वाशिंग्टन की पराजय जारी है और अमेरिका और दूसरे पश्चिमी देशों का वर्चस्व टूट गया।

 

अमेरिकी विमानवाहक पोत USS Dwight D. Eisenhower, USS Theodore Roosevelt और USS Abraham Lincoln के क्षेत्र से भागने के बाद अमेरिका ने स्वीकार किया है कि यमन की सशस्त्र सेना ने ध्यानयोग्य प्रगति कर ली है और वह क्षेत्र में अमेरिकी नौसेना के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन गयी है।

 

यमन की सशस्त्र सेना ने पिछले महीनों के दौरान प्रतिरोध और ग़ज़ा में फ़िलिस्तीनी जनता के समर्थन में अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन की ओर जाने वाले कई जहाज़ों को लाल सागर और बाबुल मंदब स्ट्रेट में लक्ष्य बनाया है।

 

यमन की सशस्त्र सेना ने इसी प्रकार अवैध अधिकृत क्षेत्रों और विशेषकर तेलअवीव पर कई मिसाइलों और ड्रोनों से हमला किया।

 

यमन की सशस्त्र सेना ने एलान किया है कि जब तक ग़ज़ा पर ज़ायोनी सरकार के हमले बंद नहीं होते हैं तब तक लाल सागर में अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन की ओर जाने वाले जहाज़ों को वह निशाना बनाती रहेगी। MM

 

कीवर्ड्सः यमनी सेना, ड्रोन हमला, अमेरिकी पराजय