शहीद यहिया सिन्वार ने ज़ायोनी सरकार को दो महत्वपूर्ण सीख दी
पार्सटुडे - एक ज़ायोनी लेखक ने शहीद यहिया सिन्वार द्वारा ज़ायोनी सरकार को दी गई 2 महत्वपूर्ण सीखों का उल्लेख किया है।
ज़ायोनी लेखक "यूआव लिमोर" ने शनिवार को इस्राईली समाचार पत्र हायोम समाचार पत्र में लिखा कि फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन (हमास) के राजनीतिक कार्यालय के पूर्व प्रमुख ने इस शासन की स्थापना के बाद से इज़राइल के लिए सबसे बड़ी त्रासदी व आपदा उत्पन्न की।
पार्सटुडे के अनुसार ने इस्राईली लेखक ने कहा कि यहिया सिन्वार ने इस्राईल को दो सबक दिए पहला यह कि दुश्मन की ताक़त को कम करके नहीं आंका जाना चाहिए और दूसरा यह कि गाज़ा के योद्धा भले ही साधारण हैं, पर वे बहुत प्रशिक्षित और बुद्धिमान हैं।
इस्राईल के रिजर्व सैनिकों में से एक इस्राईल ज़ीव ने भी इससे पहले ही स्वीकार किया था कि हमास इस सरकार के खिलाफ़ बुद्धिमानी से व्यवहार व अमल कर रहा है। MM