नीदरलैंड में फ़िलिस्तीन समर्थक: ग़ज़ा के लिए रेड लाइन खींचो
(last modified Mon, 19 May 2025 09:13:42 GMT )
May १९, २०२५ १४:४३ Asia/Kolkata
  • नीदरलैंड में फ़िलिस्तीन समर्थक: ग़ज़ा के लिए एक लाल रेखा तय करो
    नीदरलैंड में फ़िलिस्तीन समर्थक: ग़ज़ा के लिए एक लाल रेखा तय करो

पार्स टुडे – फ़िलिस्तीन समर्थकों ने नीदरलैंड में एक रैली आयोजित कर ग़ज़ा में ज़ायोनी शासन के अपराधों की निंदा की।

रविवार को हेग शहर में दसियों हज़ार लोगों ने फ़िलिस्तीनी जनता के समर्थन में रैली निकाली।

 

पार्स टुडे की रिपोर्ट के अनुसार इस रैली में भाग लेने वालों ने ग़ज़ा युद्ध और इस्राइल के प्रति डच सरकार की नीति की आलोचना करते हुए कहा: मार्च महीने से अब तक सैकड़ों लोग ग़ज़ा में भूख के कारण जान गंवा चुके हैं।

 

इस रैली में भाग लेने वाले प्रदर्शनकारियों ने एक बैनर भी उठाया हुआ था, जिस पर लिखा था: ग़ज़ा के लिए एक लाल रेखा खींचो।

 

उन्होंने प्रदर्शन के दौरान ये नारे भी लगाए: डच सरकार बहरी है" "सरकार पर शर्म, तुम्हारे हाथ खून से रंगे हैं" "नीदरलैंड पैसा देता है, इस्राइल बमबारी करता है" "फ़िलिस्तीन को आज़ाद करो" "अतिग्रहण के तहत शांति संभव नहीं" "नरसंहार बंद करो" और "बच्चों की हत्या बंद करो।"

 

ग़ौरतलब है कि ज़ायोनी शासन ने 7 अक्टूबर 2023 से ग़ज़ा पट्टी के ख़िलाफ युद्ध शुरू किया था और अब तक इस युद्ध के कारण 52,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं और 11,99,998 लोग घायल हुए हैं। MM