ज़ायोनी शासन की की युद्धविराम वार्ताओं में धोखाधड़ी: गाज़ा युद्ध किस ओर जा रहा है?
(last modified Sat, 24 May 2025 09:42:05 GMT )
May २४, २०२५ १५:१२ Asia/Kolkata
  • ज़ायोनी शासन की की युद्धविराम वार्ताओं में धोखाधड़ी: गाज़ा युद्ध किस ओर जा रहा है?

तेहरान (पार्स टुडे) –अरबी अखबार राय अल-यौम ने अपनी एक रिपोर्ट में ज़ायोनी शासन द्वारा गाज़ा युद्धविराम वार्ताओं में की जा रही धोखाधड़ी का ज़िक्र करते हुए लिखा है: "ज़ायोनी शासन अपनी धोखेबाज़ी और हठधर्मिता के ज़रिए युद्ध को लंबा खींचने की कोशिश कर रहा है।

मध्यस्थों का गुस्सा: ज़ायोनी  शासन का अड़ियल रवैया

राय अल-यौम ने बताया कि गाज़ा युद्धविराम वार्ताओं में शामिल मध्यस्थ, ज़ायोनी शासन की ज़िद और सनक के कारण नाराज़ और निराश हैं, जो हर संभव समझौते को असंभव बना रहा है। अखबार ने इज़रायल के व्यवहार का विश्लेषण करते हुए कहा कि वह जानबूझकर गाज़ा युद्ध को लंबा करना चाहता है। जब भी अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ता है, इज़रायल क़तर में वार्ता के लिए अपनी टीम भेजने की बात करता है, लेकिन अंत में वार्ता को गतिरोध में धकेल देता है। 

समय बर्बाद करने की रणनीति

रिपोर्ट के अनुसार, इज़रायल अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान भटकाने और दबाव से बचने के लिए "तकनीकी वार्ताओं" का बहाना बनाकर समय निकाल रहा है। इस बीच, हमास ने कई बार इज़रायली कैदियों की रिहाई के बदले युद्ध समाप्ति और गाज़ा से इज़रायली सेना की वापसी की पेशकश की है, लेकिन नेतन्याहू सरकार नई शर्तें रखकर  गाज़ा पर कब्ज़ा जमाए रखने पर अड़ी हुई है। 

अमेरिकी समर्थन से बढ़ रहा है नरसंहार

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अमेरिका का ज़ायोनी शासन को समर्थन फिलिस्तीनी नागरिकों, खासकर महिलाओं और बच्चों के खिलाफ़ नरसंहार को और बढ़ावा दे रहा है। हालांकि, बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते युद्धविराम वार्ताओं में नई गतिविधियाँ शुरू हो सकती हैं।