क्या ज़ायोनियों को इज़राइली शासन के भविष्य की कोई उम्मीद है?
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i139168
पार्सटुडे – हिब्रू अख़बार मआरीव ने ज़ायोनियों के नज़दीक भविष्य को लेकर एक सर्वेक्षण के नतीजे जारी किए।
(last modified 2025-07-21T08:52:51+00:00 )
Jul २१, २०२५ १४:२० Asia/Kolkata
  • क्या ज़ायोनियों को इज़राइली शासन के भविष्य की कोई उम्मीद है?
    क्या ज़ायोनियों को इज़राइली शासन के भविष्य की कोई उम्मीद है?

पार्सटुडे – हिब्रू अख़बार मआरीव ने ज़ायोनियों के नज़दीक भविष्य को लेकर एक सर्वेक्षण के नतीजे जारी किए।

हिब्रू अख़बार मआरीव के एक सर्वेक्षण के अनुसार, जिसके नतीजे रविवार को जारी किए गए, 66 प्रतिशत ज़ायोनियों ने "इज़राइल" के भविष्य को लेकर अपनी निराशा ज़ाहिर की है।

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सर्वेक्षण में 73 प्रतिशत ज़ायोनियों का मानना है कि नेतन्याहू की सरकार को हालात सुधारने के लिए ग़ज़ा युद्ध खत्म करना चाहिए और सभी बंदियों को वापस लाना चाहिए।

मआरीव के सर्वेक्षण में यह भी पता चला है कि 79 प्रतिशत ज़ायोनी, इज़राइल के भविष्य की सुरक्षा के लिए हरेदी यहूदियों को भी सैन्य सेवा में भेजना ज़रूरी मानते हैं।

इस सर्वेक्षण के अनुसार, 39 प्रतिशत ज़ायोनियों का यह भी मानना है कि इज़राइल में अगले 20 सालों में जीवन स्तर आज से भी बदतर या बहुत बदतर हो जाएगा। (AK)

 

कीवर्ड्ज़: इज़राइल, ग़ज़ा, फ़िलिस्तीन, इस्राईल, ज़ायोनी शासन

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।