गज़ा में शहीद होने वालों में कितने सैनिक हैं?
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i139590-गज़ा_में_शहीद_होने_वालों_में_कितने_सैनिक_हैं
पार्स टुडे - गार्जियन अखबार ने दो जायोनी मीडिया के साथ मिलकर एक रिपोर्ट जारी की है, जो इजरायली सेना के वर्गीकृत आंकड़ों पर आधारित है।
(last modified 2025-08-26T10:05:43+00:00 )
Aug २५, २०२५ १५:४७ Asia/Kolkata
  • गज़ा में शहीद हुए फिलिस्तीनियों की तस्वीरें
    गज़ा में शहीद हुए फिलिस्तीनियों की तस्वीरें

पार्स टुडे - गार्जियन अखबार ने दो जायोनी मीडिया के साथ मिलकर एक रिपोर्ट जारी की है, जो इजरायली सेना के वर्गीकृत आंकड़ों पर आधारित है।

गार्जियन अखबार ने हाल ही में एक रिपोर्ट में लिखा है कि उसे इज़राइली सेना की खुफिया एजेंसी (अमन) के गोपनीय दस्तावेज मिले हैं। ये दस्तावेज बताते हैं कि गज़ा के हर छह शहीदों में से पांच आम लोग हैं। पार्स टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, गार्जियन, प्रकाशन 972+ और हिब्रू-भाषा मीडिया 'लोकल कॉल' के संयुक्त शोध से पता चलता है कि मई 2025 के अंत तक गज़ा में 53 हज़ार से अधिक फिलिस्तीनियों को शहीद कर दिया गया था, जिनमें से इजरायली सेना ने केवल 8 हज़ार 900 लोगों को हमास के सैनिकों के रूप में बताया है।

 

गार्जियन के अनुसार, यह आंकड़ा दर्शाता है कि गज़ा में 83 प्रतिशत पीड़ित आम नागरिक थे।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, अन्य युद्धों की तुलना में यह दर बहुत अधिक है, उदाहरण के लिए, यूक्रेन और रूस के युद्ध में गैर-सैनिकों की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत बताई गई है। (AK)

 

कीवर्ड्ज़:  इज़राइल, ज़ायोनी शासन, फ़िलिस्तीन, ग़ज़ा, ग़ज़ा पट्टी, इज़राइली अपराध, आम लोग

 

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।