शेख़ नईम क़ासिम: इज़राइल पतन और विनाश की ओर अग्रसर है
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i140026-शेख़_नईम_क़ासिम_इज़राइल_पतन_और_विनाश_की_ओर_अग्रसर_है
पार्स टुडे – लेबनान में पेजर विस्फोटों की ज़ायोनी शासन की जघन्य अपराध की वर्षगांठ पर हिज़बुल्लाह आंदोलन के महासचिव ने बल देकर कहा: इस्राईली शासन ख़त्म हो जाएगा।
(last modified 2025-09-19T12:21:00+00:00 )
Sep १८, २०२५ १५:०१ Asia/Kolkata
  • लेबनान के हिज़बुल्लाह आंदोलन के महासचिव शेख़ नईम क़ासिम
    लेबनान के हिज़बुल्लाह आंदोलन के महासचिव शेख़ नईम क़ासिम

पार्स टुडे – लेबनान में पेजर विस्फोटों की ज़ायोनी शासन की जघन्य अपराध की वर्षगांठ पर हिज़बुल्लाह आंदोलन के महासचिव ने बल देकर कहा: इस्राईली शासन ख़त्म हो जाएगा।

हिज़बुल्लाह के महासचिव शेख़ नईम क़ासिम ने कल बुधवार को ज़ायोनी शासन द्वारा पेजर विस्फोटों की जघन्य अपराध की वर्षगांठ पर दिए गए भाषण में जोर देकर कहा: अपराधी और क़ब्ज़ा करने वाला इज़राइली शासन ख़त्म हो जाएगा।

 

पार्स टुडे के अनुसार शेख़ नईम क़ासिम ने पेजर विस्फोटों में घायल हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा: आप अपने घावों का उपचार कर रहे हैं और उस पर क़ाबू पा लेंगे तथा इस परीक्षा में सफल होकर स्वस्थ हो रहे हैं। आप अपनी राह को दृष्टि से भी परे अंतर्दृष्टि के साथ तय कर रहे हैं।

 

इज़राइल खत्म हो जाएगा

 

उन्होंने कहा: दुश्मन आपकी लड़ाई में आपकी भूमिका को मिटाना चाहता था लेकिन आप अभी भी भूमिका निभा रहे हैं अपने मार्ग पर आगे बढ़ते रहें क्योंकि जो काम आप अपनी चोटों के साथ कर रहे हैं उसकी बहुत बड़ी कीमत और महत्व है और आप सैयद हसन नस्रुल्लाह, प्रतिरोध के शहीदों और नेताओं का मार्ग जारी रख रहे हैं। आप सबसे बड़ा प्रतिरोध हैं और जान लें कि इज़राइली शासन ख़त्म हो जाएगा क्योंकि वह आक्रामक, अपराधी और कब्ज़ा करने वाला शासन है और जीत आपकी ही होगी।

 

नईम क़ासिम ने कहा: आप घायल अंतरदृष्टि के अग्रदूत, आशा की चाबी, शाश्वत जीवन के प्रेम और जीवन के प्रकाश, शिक्षक, प्रशिक्षक और मार्गदर्शक हैं। mm