ज़ायोनी मीडिया: हमास की सैन्य क्षमता बरकरार
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i140652-ज़ायोनी_मीडिया_हमास_की_सैन्य_क्षमता_बरकरार
पार्सटुडे - एक ज़ायोनी मीडिया के ताजा आकलन से पता चलता है कि गज़ा युद्ध ने हमास की सैन्य क्षमता को नष्ट नहीं किया है।
(last modified 2025-10-23T09:27:49+00:00 )
Oct २२, २०२५ १५:५६ Asia/Kolkata
  • ज़ायोनी मीडिया: हमास की सैन्य क्षमता बरकरार
    ज़ायोनी मीडिया: हमास की सैन्य क्षमता बरकरार

पार्सटुडे - एक ज़ायोनी मीडिया के ताजा आकलन से पता चलता है कि गज़ा युद्ध ने हमास की सैन्य क्षमता को नष्ट नहीं किया है।

गज़ा युद्ध शुरू होने के दो साल बाद, ज़ायोनी शासन की सुरक्षा आकलन इंगित करते हैं कि हमास आंदोलन अभी भी एक महत्वपूर्ण सैन्य क्षमता रखता है। पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इज़राइल के चैनल 14 ने हमास के सशस्त्र बलों की संख्या लगभग 20,000 अनुमानित की है।

 

इस ज़ायोनी मीडिया के आकलन से पता चलता है कि हमास के पास अभी भी सैकड़ों मिसाइलें हैं, जिनमें से कुछ मध्यम दूरी की हैं और वे अधिकृत भूमि के केंद्र तक पहुँचने में सक्षम हैं। साथ ही, इस आंदोलन के बलों के पास हजारों आरपीजी प्रकार के एंटी-आर्मर हथियार और 10,000 से अधिक लंबी दूरी की हथियारें हैं।

 

इस आकलन के अनुसार, हमास की सैन्य संरचना में 6 ब्रिगेड और 24 बटालियन शामिल हैं, जिनमें से कुछ अभी भी सक्रिय हैं। यह आकलन यह भी दर्शाता है कि गज़ा युद्ध से पहले मौजूद सैन्य सुरंगों में से आधे से अधिक अभी भी सक्रिय बने हुए हैं।

 

इसी संदर्भ में, ज़ायोनी शासन की पूर्व सुरक्षा एजेंसी अधिकारी और पश्चिम एशिया में सशस्त्र समूहों और अनियमित युद्धों की शोधकर्ता एवं विश्लेषक 'ओर लवी' ने हिब्रू अखबार माअरीव के साथ एक साक्षात्कार में कहा: "यह सोचना कि हमास, हिज़्बुल्लाह और ईरान से कमजोर है, इसके कारण इज़राइल ने गज़ा पट्टी पर अपना ध्यान कम कर दिया। दो साल के युद्ध के दौरान, हमास अपने कुछ बलों को खोने के बावजूद, बचने और भविष्य में खुद को फिर से मजबूत करने में सक्षम रहा। यह आंदोलन शायद अब सीधा हमला न करे, लेकिन भविष्य में इज़राइल के खिलाफ किसी भी क्षेत्रीय टकराव में शामिल हो जाएगा।

 

इस ज़ायोनी विशेषज्ञ ने आगे कहा: इज़राइल अभी भी हमास की मानसिकता को सम्पूर्ण रूप से समझने में सक्षम नहीं है, और 7 अक्टूबर की घटनाओं ने उसकी सैन्य और खुफिया संस्था को हुए बड़े सुरक्षा असफलताओं के पैमाने को दिखाया है।

 

ज़ायोनी मीडिया और विशेषज्ञों द्वारा हमास की सैन्य क्षमता को स्वीकार करना, ऐसे समय में हो रहा है जब गज़ा युद्ध की शुरुआत से ही, इज़राइल के प्रधानमंत्री 'बेन्यामीन नेतन्याहू' ने बार-बार जोर देकर कहा था कि यह शासन हमास की सैन्य क्षमता को नष्ट करना चाहता है और इस लक्ष्य को हासिल करने तक युद्ध जारी रखेगा। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।