नेतन्याहू का इज़राइल की सुरक्षा से खिलवाड़
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i141578-नेतन्याहू_का_इज़राइल_की_सुरक्षा_से_खिलवाड़
पार्स टुडे - नेतन्याहू ने अनुभवहीन रोमन गोफमैन को मोसाद का प्रमुख नियुक्त करके तीन योग्य आंतरिक उम्मीदवारों को नज़रअंदाज़ किया है और इज़राइल की सुरक्षा को व्यक्तिगत वफादारी से जोड़ दिया है।
(last modified 2025-12-11T12:45:58+00:00 )
Dec १०, २०२५ १५:०७ Asia/Kolkata
  • ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और मोसाद के नए प्रमुख रोमन गोफमैन
    ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और मोसाद के नए प्रमुख रोमन गोफमैन

पार्स टुडे - नेतन्याहू ने अनुभवहीन रोमन गोफमैन को मोसाद का प्रमुख नियुक्त करके तीन योग्य आंतरिक उम्मीदवारों को नज़रअंदाज़ किया है और इज़राइल की सुरक्षा को व्यक्तिगत वफादारी से जोड़ दिया है।

बेंजामिन नेतन्याहू ने रोमन गोफमैन को मोसाद का प्रमुख नियुक्त किया है; एक ऐसा अधिकारी जिसे खुफिया या विशेष ऑपरेशनों का कोई अनुभव नहीं है। उनका एकमात्र रिकॉर्ड नेतन्याहू के सैन्य सचिव के रूप में डेढ़ साल की सेवा है। इज़राइल ह्यूम अखबार के हवाले से पार्स टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, नेतन्याहू ने इस नियुक्ति के साथ तीन प्रमुख आंतरिक उम्मीदवारों को नज़रअंदाज़ किया है, जिन्होंने मोसाद की हाल की सभी बड़ी उपलब्धियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मोसाद एक पेशेवर विशेषज्ञ संगठन है, न कि एक राजनीतिक पद। पेशेवर योग्यता के बजाय व्यक्तिगत वफादारी के आधार पर नियुक्ति इज़राइल की सुरक्षा को खतरे में डालती है।

 

यह लगातार दूसरी बार है; शबाक (शिन बेट) के प्रमुख के रूप में डेविड ज़िनी की नियुक्ति के बाद, जो उस पद के लिए भी अयोग्य थे, अब मोसाद की बारी है। नेतन्याहू जाहिरा तौर पर उच्च सैन्य रैंक को खुफिया विशेषज्ञता के बराबर समझते हैं। गोफमैन ने कभी भी खुफिया भूमिका में कार्य नहीं किया है और न ही कभी किसी गुप्त या विशेष ऑपरेशन का नेतृत्व किया है।

 

हालाँकि सैन्य सचिव के रूप में वह कुछ मिशनों के दौरान मौजूद रहे होंगे, लेकिन यह वास्तविक ज्ञान और अनुभव से बहुत दूर है। नेतन्याहू के करीबी होना और प्रधानमंत्री कार्यालय में बनी वफादारी ही इस नियुक्ति का मुख्य कारण प्रतीत होती है; न कि आधिकारिक बयान में दिए गए पेशेवर औचित्य।

 

यह निर्णय न केवल योग्य आंतरिक उम्मीदवारों के प्रति एक स्पष्ट अपमान है, बल्कि पूरे मोसाद संगठन के प्रति अविश्वास का प्रतीक भी है; और यह तब है जबकि नेतन्याहू ने इस संस्था की बार-बार प्रशंसा की है। मोसाद मुख्यालय में, उच्चतम से लेकर निम्नतम स्तर तक, नेतन्याहू की इस कार्रवाई से क्रोध और निराशा व्याप्त है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।