क्षेत्र में ज़ायोनी शासन के अस्ली लक्ष्य क्या हैं ?
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i142540-क्षेत्र_में_ज़ायोनी_शासन_के_अस्ली_लक्ष्य_क्या_हैं
पार्सटुडे - इस्लामी जिहाद आंदोलन के प्रतिनिधि ने ईरान के लोगों के एकजुट होने की भूमिका पर ज़ोर देते हुए कहा कि इस एकजुटता ने अमेरिका और इज़राइल की अस्थिरता फैलाने की साजिश को नाकाम कर दिया।
(last modified 2026-01-26T11:28:58+00:00 )
Jan २६, २०२६ १६:४७ Asia/Kolkata
  • महफूज़ मुनव्वर- लेबनान में इस्लामी जिहाद आंदोलन के प्रतिनिधि
    महफूज़ मुनव्वर- लेबनान में इस्लामी जिहाद आंदोलन के प्रतिनिधि

पार्सटुडे - इस्लामी जिहाद आंदोलन के प्रतिनिधि ने ईरान के लोगों के एकजुट होने की भूमिका पर ज़ोर देते हुए कहा कि इस एकजुटता ने अमेरिका और इज़राइल की अस्थिरता फैलाने की साजिश को नाकाम कर दिया।

लेबनान में इस्लामी जिहाद आंदोलन के प्रतिनिधि ने बताया कि ईरान के लोगों का नेतृत्व के साथ सहकार्य, अमेरिका और ज़ायोनी शासन की आंतरिक अस्थिरता फैलाने की योजना को असफल बनाने का मुख्य कारण रहा।

 

पार्स-टुडे की रिपोर्ट के अनुसार महफूज़ मुनव्वर ने अल-अलम समाचार नेटवर्क से बातचीत में क्षेत्रीय परिस्थितियों की संवेदनशीलता का हवाला देते हुए प्रतिरोधी धाराओं के ईरान के साथ एकजुट रहने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया और कहा कि ईरान का समर्थन उन सभी बलों का समर्थन है जो अमेरिका और इज़राइल की संयुक्त योजनाओं के खिलाफ खड़े हैं।

 

उन्होंने कहा कि इज़राइल का अंतिम लक्ष्य केवल एक सीमित देश या क्षेत्र नहीं है। पहले भी चेतावनी दी जा चुकी थी कि कोई भी प्रत्यक्ष संघर्ष गाजा या दक्षिणी लेबनान से शुरू हो सकता है लेकिन इज़राइल के लक्ष्यों का दायरा पूरे पश्चिम एशिया में फैला हुआ है और अमेरिका की किसी भी संभावित कार्रवाई से पूरा क्षेत्र प्रभावित होगा।

 

मनवर ने हालिया ईरानी अशांति का हवाला देते हुए कहा कि शुरुआत में ये विरोध सामाजिक स्वरूप के थे लेकिन विदेशी ताकतों के हस्तक्षेप और उग्र तत्वों को हिंसा की ओर ले जाने ने आंतरिक परिस्थितियों को और जटिल बना दिया।

 

उन्होंने कहा कि फ़िलिस्तीन के राजदूत के निवास स्थान पर हमले और धार्मिक संस्थाओं पर हमले अशांति फैलाने वालों की फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध और ईरानी इस्लामी गणराज्य के खिलाफ विरोध का संकेत हैं और जो चीज़ इस घटनाक्रम की दिशा तय कर रही थी, वह थी लोगों की व्यापक उपस्थिति और अपने देश के प्रति उनका समर्थन।

 

इस्लामी जिहाद आंदोलन के प्रतिनिधि ने कहा कि ईरानी इस्लामी गणराज्य पर किसी भी हमले का अर्थ वास्तव में फ़िलिस्तीन के आदर्शों पर हमला है, क्योंकि ईरान ही एकमात्र ऐसा देश है जो प्रतिरोध परियोजना को जारी रखता है।

 

उन्होंने कहा कि प्रतिरोधी बल ईरान के साथ खड़े रहेंगे क्योंकि ज़ायोनी योजनाओं का मुकाबला करने के लिए एकता और सहकार्य आवश्यक है।

 

अंत में मुनव्वर ने ईरान में हो रहे घटनाक्रम पर बारीकी से नज़र बनाए रखने का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस्लामी जिहाद आंदोलन आशा करता है कि ईरान इस चरण से शक्ति के साथ उबरकर विजयी होगा। mm

 

 

mm