तेल | मोहसिन पाकनेजाद: ईरान के तेल की बिक्री ने रिकॉर्ड तोड़ा
-
ईरान के पेट्रोलियम मंत्री मोहसिन पाकनेजाद
पार्सटुडे - इस्लामी गणराज्य ईरान के पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि पिछले 14 महीनों में निर्यात लोडिंग के रूप में ईरान के तेल की बिक्री ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार इस्लामी गणराज्य ईरान के पेट्रोलियम मंत्री मोहसिन पाकनेजाद ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा: ईरान के तेल की बिक्री की प्रक्रिया पहले की तरह जारी है और पिछले 14 महीनों में इसने रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने आगे कहा: संभवतः इसी कारण वह मीडिया में तेल बिक्री के तंत्र के विवरण में प्रवेश नहीं करते, क्योंकि बाहर से कुछ गैर-विश्वसनीय कान ईरानी राष्ट्र के हितों को नुकसान पहुँचाने की ताक में रहते हैं।
पाकनेजाद ने ट्रस्टीज़ द्वारा तेल बिक्री से प्राप्त धन की वापसी न होने के दावे को खारिज करते हुए कहा: वह आँकड़े और संख्याएँ बताने से परहेज़ करते हैं लेकिन इसका अर्थ यह बिल्कुल नहीं है कि ये आँकड़े देश में वापस नहीं आ रहे हैं।
ईरान 46 वर्षों के उच्चतम तेल उत्पादन स्तर पर पहुँचा
इसी क्रम में एक उल्लेखनीय आर्थिक उपलब्धि के तहत, ईरान का कुल तेल उत्पादन पिछले 46 वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया है। ब्रिटिश एनर्जी इंस्टीट्यूट की विश्वसनीय रिपोर्ट के अनुसार अनेक चुनौतियों को पार करते हुए ईरान ने आज ऊर्जा क्षेत्र के प्रमुख खिलाड़ियों में अपनी स्थिति को सुदृढ़ किया है। इन आँकड़ों के मुताबिक ईरान का तेल और कंडेनसेट उत्पादन 5.1 मिलियन बैरल तक पहुँच गया है और इसने क्रांति के बाद का 46 वर्षीय रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह सफलता न केवल ईरान के घरेलू विशेषज्ञों और इंजीनियरों की निर्विवाद क्षमता को दर्शाती है बल्कि सतत विकास और ईश्वरप्रदत्त संसाधनों के सर्वोत्तम उपयोग के लिए ईरान के दृढ़ संकल्प को भी दिखाती है। ऐसे समय में जब वैश्विक अर्थव्यवस्था भारी उतार-चढ़ाव का सामना कर रही है, यह राष्ट्रीय उपलब्धि प्रतिरोधी अर्थव्यवस्था की नींव को और मजबूत करती है और भविष्य के लिए एक उज्ज्वल क्षितिज रेखांकित करती है।
उत्तरी सागर के ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत शनिवार को 1 डॉलर 93 सेंट यानी 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ बढ़कर 65 डॉलर 99 सेंट प्रति बैरल पहुँच गई। वहीं अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट WTI कच्चा तेल भी 1 डॉलर 80 सेंट यानी 3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 61 डॉलर 16 सेंट प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। mm