बहरैन के 13 अन्य लोगों की नागरिकता छिनी
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i14599-बहरैन_के_13_अन्य_लोगों_की_नागरिकता_छिनी
बहरैन के अटाॅर्नी जनरल ने तथाकथित आतंकी गुटों से संबंध रखने के आरोप में इस देश के 13 अन्य लोगों की नागरिकता रद्द करने की पुष्टि कर दी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun १४, २०१६ १७:०९ Asia/Kolkata
  • बहरैन के 13 अन्य लोगों की नागरिकता छिनी

बहरैन के अटाॅर्नी जनरल ने तथाकथित आतंकी गुटों से संबंध रखने के आरोप में इस देश के 13 अन्य लोगों की नागरिकता रद्द करने की पुष्टि कर दी है।

बहरैन की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार बहरैन के अटाॅर्नी जनरल अहमद अलहम्मादी ने बताया है कि अपील कोर्ट ने आतंकी गुटों से संबंध रखने के आरोप में 13 अन्य लोगों की नागरिकता समाप्त कर दी है।

रिपोर्ट के अनुसार बहरैन के अपील कोर्ट ने 23 नवम्बर 2015 को भी तीन लोगों को आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में 15 साल जेल और 10 अन्य को 10 साल जेल की सुज़ा सुनाई थी जबकि तीन लोगों को बरी कर दिया गया था।

बहरैन की आले ख़लीफ़ा सरकार ने जनता के शांतिपूर्ण विरोध को दबाने के लिए दमन, मुक़द्दमे, जेल में डालने और धमकी की नीति अपना रखी है और उसने अनेक लोगों की नागरिकता समाप्त कर दी है। बहरैन में 14 फ़रवरी 2011 से जनता ने आले ख़लीफ़ा की तानाशाही सरकार के विरुद्ध आंदोलन आरंभ कर रखा है। लोग स्वतंत्रता व न्याय की स्थापना, भेदभाव की समाप्ति और एक निर्वाचित प्रजातांत्रिक सरकार की मांग कर रहे हैं। (HN)